ZipLoan के बिनजेस लोन की विशेषताएं और लाभ
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – एनबीएफसी क्षेत्र की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से रजिस्टर्ड ZipLoan द्वारा सभी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को 1 से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है। उद्यमियों के लिए तत्काल पैसों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ZipLoan द्वार एक बहुत बेहतरीन फाइनेंशियल प्रॉडक्ट बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। जिसकी विशेषताएं और लाभ निम्न हैः
लाभ | विवरण |
6 महिना बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री | ZipLoan का बिजनेस लोन 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री है। |
सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन | जहां बैंक और दूसरी कम्पनियां लोन देने में लंबा समय लगाती हैं वही ZipLoan से सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिल जाता है। |
ऑनलाइन प्रोसेस | बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने से लेकर लोन के लिए वेरिफिकेशन तक का सभी प्रोसेस ऑनलाइन है, जिससे त्वरित गति से लोन पास होता है। |
टॉप-अप लोन की सुविधा | टॉप-अप के तौर पर 7.5 लाख तक लोन और अधिक मिल जाता है। यहां यह बताना जरूरी है कि टॉप-अप लोन उन्हीं को मिलता है जिनकी 9 मंथली ईएमआई ठीक तरह से कटी होती है। |
12 से 36 महीने की ईएमआई | बिजनेस लोन चुकाने के लिए 3 साल तक का समय प्रदान किया जाता है। |
बिजनेस लोन की पात्रता
ZipLoan से बेहद आसान पात्रता पर 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जाता है। बिजनेस लोन की पात्रता निम्न हैं:
- बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए।
- बिजनेस के लिए सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक की फाइल होती हो।
- बिजनेस की जगह या घर की जगह में से कोई एक खुद कारोबारी के नाम पर हो। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
ZipLoan से बिजनेस लोन के लिए जरूरी कागजत
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – एनबीएफसी ZipLoan द्वारा तत्कालीन पैसों की जरूरत को समझा जाता है। इसलिए न्यूनतम कागजातों पर बिजनेस लोन मुहैया कराया जाता है। बिजनेस लोन के लिए निम्न कागजातों की जरूरत पड़ती है:
- पैन कार्ड
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
- घर या मैनुफैक्चरिंग उद्योग की जगह में से किसी एक का मालिकाना हक का प्रूफ। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री इत्यादि में से किसी के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
Also Read: