PSB मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई बिजनेस लोन योजना है। इस योजना के तहत एमएसएमई को 59 मिनट में 5 करोड़ तक का बिजनेस लोन फटाफट मिल जाता है। अच्छी बात यह है कि देश की प्रमुख नॉन एनबीएफसी ZipLoan से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSMEs) उद्यमियों को 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन* में मिल जाता है। PSB लोन योजना के बारे में जानिए विस्तार से।
कृपया OTP के साथ सत्यापित करें
Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।
न्यूनतम कागजात
बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है
प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री
6 EMI का भुगतान करने के बाद
सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन
रकम आपके बैंक खाते में
PSB लोन के बारे में ज़रूरी जानकारी
पीएसबी लोन योजना को मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में नवंबर 2018 में MSMEs के लिए शुरु की थी। इस योजना का पूरा नाम 'PSB Loans in 59 Minutes' है। नाम के पीछे कारण यह है कि यह लोन 59 मिनट में मंजूर हो जाता है और लोन की रकम 8 कार्यदिवस में लाभार्थी के बैंक खातें में जमा हो जाती है। ऐसे सरकार द्वारा दावा किया गया है। पीएसबी लोन के लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल का नाम psbloansin59minute है।
psbloansin59minute पोर्टल के बारें में जानकारी
2 नवम्बर 2018, को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग यानी एमएसएमई कारोबारियों के लिए एक बिजनेस लोन पोर्टल को लॉन्च किया। इस पोर्टल का नाम psbloansin59minute है। इस पोर्टल के माध्यम से कारोबारी एक बार में कई बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस पोर्टल को एक ऑनलाइन मार्केट भी कह सकते हैं। यह एक ऐसा मार्केट है जहां पर विभन्न बैंक और एनबीएफसी कम्पनियां मौजूद होती है। कारोबारी पोर्टल लॉग पर इन करता है और उसे जिस बैंक या कंपनी का बिजनेस लोन खुद के हिसाब से फीट बैठता है, उसके लिए अप्लाई कर देता है। बेसिकली इसे लोन कॉम्पलेक्स भी कह सकते हैं।
psbloansin59minute पोर्टल का लाभ
कारोबारियों को बैंको की लाइन में नहीं लगना पड़ता है और न ही बहुत अधिक भागदौड़ करना होता है। इस पोर्टल के जरिये सभी कारोबारी 5 करोड़ रुपये तक का बिजनेस लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। psbloansin59minute स्कीम के तहत एमएसएमई सिर्फ 59 मिनट में एक लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का लोन सरकारी – प्राइवेट बैंकों के साथ ही एनबीएफसी कंपनियों से प्राप्त कर सकते हैं।
PSB लोन पोर्टल का उद्देश्य
PSB लोन पोर्टल शुरु करने के पीछे केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि कारोबारियों को कम से कम कागजी दस्तावेजों पर बहुत कम समय में बिजनेस लोन सके, जिससे कारोबारी अपने बिजनेस का अपने मनमुताबिक विस्तार कर सकें। PSB पोर्टल से बिजनेस लोन अप्लाई करने के बाद 59 मिनट में बिजनेस लोन अप्रूव हो जाता है और एक सप्ताह (कार्यदिवस) के भीतर बिजनेस लोन की धनराशि कारोबारी के बैंक खाता में जमा हो जाती है।
पीएसबी लोन के लिए MSME उद्योग का GST रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
पीएम ने कहा कि पहली बार लोन लेने पर GST रजिस्टर्ड MSMEs पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
पहली बार लोन लेने पर इसकी ब्याज दर 3 प्रतिशत होगी, इसके बाद यह 5 प्रतिशत हो जाएगा। केंद्र सरकार ने MSMEs को बूस्ट करने के लिए 12 अहम फैसले लिए हैं।
इसके साथ ही यह भी जरूरी है, कि वो सभी कंपनियां जिनका टर्नओवर 500 करोड़ से ज्यादा है, वे TReDS प्लेटफॉर्म यानी व्यापार प्राप्तियां ई-छूट प्रणाली में शामिल हों।
MSMEs को कैश फ्लो में कोई परेशानी ना उठानी पड़ेगी।
PSB योजना के चलते कारोबारियों को मिल गई इंस्पेक्टर-राज से मुक्त
पीएम मोदी ने कारोबारियों को इंस्पेक्टर-राज से मुक्ति दिलाने का ऐलान किया था। इसके तहत नियमों में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। कारोबारियों का शोषण नहीं होगा इसके लिए कारखानों के निरीक्षण की मंजूरी कंप्यूटर से बिना क्रम के चयन किया जाएगा। निरीक्षक को अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर 48 घंटों के भीतर अपलोड करना होगा। इससे कोई भी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) मनमुताबिक कहीं भी निरीक्षण नहीं कर सकेगा। उसे इसका उचित कारण बताना होगा। पीएम ने कहा था कि, यह हमारे लिए गर्व की बात है, कि भारत ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 77 वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इस तरह अब कारोबारी बिना इस्पेक्टर से डरे अपना कारोबार आगे बढ़ा रहे हैं।
PSB लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
59 मिनट लोन योजना के तहत सिर्फ वही कारोबारी बिजनेस लोन का लाभ उठा सकते हैं, जिनका बिजनेस पहले से ही चल रहा है। इसके लिए समय 3 साल निर्धारित किया गया है। मतलब 2 साल से अधिक पुराने बिजनेस 59 मिनट लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
PSB लोन के लिए अप्लाई करने की पात्रता क्या है?
बिजनेस 3 साल से अधिक पुराना हो
जीएसटी सर्टिफिकेट होना चाहिए
6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए (करेंट बैंक खाता)
कारोबार में बेहतर इनकम होना चाहिए
आवेदक के पास लोन को चुकाने की क्षमता होंनी चाहिए
PSB लोन के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज
GST आइडेंटीफिकेशन नंबर (GSTIN), GST यूजर आईडी और पासवर्ड
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पासवर्ड, डेट आॅफ इनकॉर्पोरेशन या बर्थ या पिछले तीन सालों के आईटीआर XML फॉर्मेट में
करंट अकाउंट: नेटबैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला यूजरनेम, पासवर्ड या पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट PDF
डायरेक्टर/पार्टनर/प्रोपराइटर डिटेल्स: बेसिक, पर्सनल, KYC, एजुकेशनल डिटेल्स और फर्म की ओनरशिप डिटेल्स
आवेदन मंजूर होने पर कन्वीनिएंस फीस 1000 रुपये+GST
पीएसबी लोन के लिए इस प्रकार से रजिस्टर और अप्लाई किया जाता है
स्टेप 1- सर्वप्रथम पोर्टल psbloansin59minutes.com को लॉगइन करें।
स्टेप 2 – पोर्टल पर एक सर्वप्रथम ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल ऍड्रेस, मोबाइल नंबर भरकर अपना रजिस्टर और ‘Get OTP’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 - जो ओटीपी आपके मोबाईल पर आया होगा, उसे पोर्टल पर एंटर करें।
स्टेप 5 - नीचे चेक बॉक्स पर टिक करके नियमों और शर्तों को मानने के लिए अपनी सहमती दें और ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- अब आपका पीएसबी पोर्टल पर अकाउंट बन गया है, अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाएं। और login बटन पर क्लिक करें।
PSB लोन योजना का प्रमुख लाभ
आसानी से बिजनेस लोन लेने में सहयोग करना
मार्केट तक कारोबारियों की पहुंच बढ़ाना
सेक्टर वाइज मिनिस्ट्री का इंटरवेंशन
कैश फ्लो आसान करना
कर्मचारियों को सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट देना
क्वालिटी सर्टिफिकेशन
5 करोड़ रुपये तक का बिजनेस लोन मिलता है। इतने धन में बिजनेस एकदम फिट सकता है।
ब्याज दर में सीधे 50% की कटौती की जाती है। लागू ब्याज दर से आधा ब्याज दर निर्धारित होती है।
बेसिक कागजातों पर बिजनेस लोन मिल जाता है।
लोन के लिए बेहतरीन टैक्नोलॉजी कार्यरत है। लोन का सभी प्रोसेस ऑनलाइन किया जाता है। इस दौरान कोई भी मानव हस्तक्षेप नहीं होता है। इसका बड़ा लाभ यह है कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता है।
एक ही पोर्टल से अनेकों बैंको और वित्तिय संस्थों से लोन के लिए आवेदन करना ऑप्शन मिलता है। आपके द्वारा भरा गया बिजनेस लोन आवेदन और उसमें भरी गई जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित होती है।
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने की पात्रता
बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना हो।
बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक हो।
बिजनेस के लिए सालाना डेढ़ लाख से अधिक की आईटीआर फाइल होती हो।
बिजनेस की जगह या घर की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर हो। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
ZipLoan से बिजनेस लोन के लिए जरूरी कागजत
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक का मालिकाना हक का प्रूफ। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री इत्यादि में से किसी के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के फायदें
बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन मिलता है।
6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री है।
सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिल जाता है।
7.5 लाख रुपये तक का टॉप-अप लोन की सुविधा उपलब्ध है।
Frequently Asked Questions
PSB लोन में क्या सिक्योरिटी रखना होता है?
पीएसबी लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है। यानी कुछ भी सिक्योरिटी रखने की आवश्यकता नहीं है।
59 मिनट में PSB लोन कितने ब्याज पर मिलता है?
पीएसबी लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.5% होती है। ब्याज दर बैंक के नियमानुसार तय होती है।
क्या PSB लोन एमएसएमई को मिल सकता है?
59 मिनट में PSB लोन मुख्य रुप से एमएसएमई को ही मिलता है।
क्या पहली बार लोन लेने पर ब्याज दर में कोई छुट मिलती है?
59 मिनट में PSB लोन पोर्टल से पहली बार लोन लेने पर GST रजिस्टर्ड MSMEs पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
क्या वाकई में 59 मिनट में लोन मिलता है?
psbloansin59minute योजना में बिजनेस लोन 59 मिनट में मंजूर हो जाता है और 7 कार्यदिवस के भीतर लोन की रकम ग्राहक के बैंक खाता में जमा हो जाती है।
बुनियादी समस्याओं का हल
राम यादव
मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।
कंचन लता
मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।
बाबू लाल
मैंने हमेशा सोचता था कि लोन और क्रेडिट सुविधाएं केवल बड़े कारोबार के साथ बड़े व्यवसायों के लिए उपलब्ध होती हैं। मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं भी बिजनेस लोन के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए सक्षम होऊंगा। Ziploan मेरे जैसे छोटे व्यवसायों के लिए वरदान है।
क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?
App डाउनलोड करें
App डाउनलोड करें
बिज़नेस लोन प्राप्त करें, व्यवसायों से जुड़ें और बिज़नेस प्रोफ़ाइल पाएं