एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी कागजात
एमएसएमई का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोई कागजी दस्तावेज जमा नहीं करना होगा। सिर्फ ऑनलाइन तरीके से विवरण ही देना पर्याप्त होगा। हालांकि, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उद्यमी के पास आधार नंबर होना अनिवार्य है जिससे उद्यमी को उद्योग आधार मेमोरेंडम (यूएएम)जारी किया जा सके। आधार नंबर के अनुसार कोई भी व्यक्ति जोकि सूक्ष्म, लघु अथवा मध्यम उद्योग स्थापति करना चाहता है उसे बस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय के उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन तरीके एमएसएमई के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। एमएसएमई की वेबसाइट पर अपना उद्योग को रजिस्टर्ड करना होगा इसके बाद एमएसएमई मंत्रालय द्वारा उद्यमी को स्थाई एमएसएमई पंजीकरण संख्या प्रदान की जाएगी। आपको जानना यह भी आवश्यक है कि एमएसएमई पंजीकरण संख्या उद्यमी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। निम्न कागजातों की आवश्यकता होती हैः
- पैन कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की कॉपी
- उद्योग का नाम
- जहां पर उद्योग स्थापित है यो होगा, उस जगह का पता प्रमाण पत्र। उद्योग की जगह खुद की होने पर स्वामित्व प्रमाण पत्र अगर जगह किराये की है तो मकान मालिक से जगह का नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी)।
- बिजनेस शुरु होना का शपथ पत्र
- एनओसी – लोकल इलाके के तरफ से और पर्यावरण विभाग से।
2 लोगों का सबूत के तौर पर हस्ताक्षर
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन का प्रमुख लाभ
- किफायती बिजनेस लोन: MSME रजिस्टर्ड उद्योग को बैंक और एनबीएफसी कंपनियां मार्केट रेट से कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्रदान करती हैं।
- टैक्स छूट में लाभ: MSME रजिस्टर्ड उद्योग को टैक्स में छूट दिया जाता है।
- सब्सिडी: एमएसएमई पंजीकृत कारोबार को मशीनरी और उपकरण की खरीद करने पर सब्सिडी प्रदान किया जाता है।
- सरकारी योजनाओं का लाभ: उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने में एमएसएमई पंजीकृत (MSME Registration) उद्योगों को प्राथमिकता दी जाती है।
बिजनेस का विस्तार करने के लिए ZipLoan से बिजनेस लोन प्राप्त करें
ZipLoan देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है। कंपनी द्वारा एमएसएमई कारोबारियों को 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन, सिर्फ 3 दिन* में, बिना कुछ गिरवी रखे प्रदान किया जाता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ZipLoan द्वारा प्रदान किया जाने वाला बिजनेस लोन 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री होता है।
बिजनेस लोन की पात्रता
- बिजनेस दो साल से अधिक पुराना हो।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक हो।
- बिजनेस के लिए सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक की फाइल की जाती हो।
- बिजनेस या घर की जगह में से कोई एक खुद कारोबारी के नाम पर हो। (यह खुद के नाम पर, माता – पिता के नाम पर, पति – पत्नी के नाम पर, भाई – बहन के नाम पर, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
MSME लोन के लिए जरुरी कागजात
ZipLoan द्वारा सिर्फ 4 कागजी दस्तावेजों पर बिजनेस लोन मुहैया कराया जाता है। जिन कागजी दस्तावेजों की मांग की जाती है वह लिस्ट निम्न है:
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट। (करेंट बैंक अकाउंट)
- पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
- घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक का मालिकाना प्रूफ की कॉपी। (यह खुद के नाम पर, माता – पिता के नाम पर, पति – पत्नी के नाम पर, भाई – बहन के नाम पर, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का फायदा
- सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिलता है।
- बेहद कम कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है।
- 6 महीने बाद बिजनेस लोन प्री – पेमेंट चार्जेस फ्री होता है।
- 9 EMI जमा होने के बाद कारोबारी 2.5 लाख तक का टॉप-अप लोन पाने के लिए पात्र होता है।