पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करते हैं?
PAN card - पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जाता है।
पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें:
इनकम टैक्स की वेबसाइट यूटीआइआइएसएल या एनएसडीएल से पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को फार्म 49A कहा जाता है। आयकर विभाग की वेबसाइट से फार्म 49A डाउनलोड करने के बाद प्रिंट करें।
प्रिंट फॉर्म को अच्छी तरह भरें। फॉर्म के साथ पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी लगा कर फॉर्म आयकर विभाग के पैन कार्ड सेक्शन में भेजना होता है। फॉर्म भेजने से पहले फीस के रुप में आईपीओ अटैच करना होता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पैन कार्ड सेक्शन का पता है:
आयकर पैन सर्विसेज यूनिट, एनएसडीएल
चौथी मंजिल, ट्रेड वर्ल्ड, ए विंग
कमला मिल्स कंपाउंड,
एस।बी। मार्ग, लोवर परेल,
मुंबई-400 013
एक दूसरा पता है:
आईटी पैन प्रसंस्करण केंद्र,
यूटीआई इन्वेस्टर सर्विसेज लिमिटेड
प्लॉट नंबर 3, सेक्टर - 11
सीबीडी_बेलापुर
नवी मुंबई 400 614
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करते हैं
आयकर की अधिकारिक वेबसाइट https://www।tin-nsdl।com/services/pan/pan-index।html लॉग इन करना होता है। वेबसाइट खुलने के बाद अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना होता है। अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करते ही पैन कार्ड का फॉर्म खुल जायेगा।
फॉर्म ध्यान से भरने के बाद ऑनलाइन तरीके से ही फीस जमा करना होता है। फीस जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है। पैन कार्ड आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जायेगा।
एक्नॉलेजमेंट नंबर के जरिये ही पैन कार्ड ट्रैक कर सकते हैं। पैन कार्ड ट्रैक करने से व्यक्ति यह जान पाता है कि पैन कार्ड का स्टेटस क्या है? पैन कार्ड कब तक बनेगा या पैन कार्ड कब तक डिलीवर होगा। पैन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध ट्रैक योर पैन कार्ड बटन पर क्लिक करना होता है।
पैन कार्ड ट्रैक इस तरह करें
अक्सर ऐसा होता है की पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद लोग अपने पैन कार्ड का स्टेटस जानना चाहते हैं। अच्छी बात यह है की ऐसा किया जा सकता है। यानी पैन कार्ड ट्रैक किया जा सकता है। पैन कार्ड ट्रेक करने के लिए निम्न स्टेप को फ़ॉलो करना होता है:
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट लॉग इन करें। वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट पर मौजूद ट्रैक योर पैन कार्ड बटन दबाएं। ट्रैक योर पैन कार्ड बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। यहां पर आपको निम्न जानकारी भरना होगा:
- एप्लीकेशन टाइप
- एक्नॉलेजमेंट नंबर
इन दोनों जानकरियों को भरने के बाद नीचे एक कोड दिया गया होगा, उसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके पैन कार्ड का स्टेटस आपके सामने होगा। इस तरह आप अपना पैन कार्ड का तत्कालीन स्टेटस पता चल जायेगा।
Also Read: