वर्किंग कैपिटल लोन (Working capital loan in Hindi)

बिजनेस का विस्तार करने में कामकाजी पूंजी लोन यानी वर्किंग कैपिटल लोन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस लिए देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan द्वारा एमएसएमई कारोबारियों को 7.5 लाख रुपये तक का व्यापार लोन प्रदान किया जाता है। 

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का फायदे और विशेषताएं

  • सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन: ZipLoan द्वारा कारोबारियों को पैसों की जरूरत को समझा जाता है। इसीलिए कारोबारियों को सिर्फ 3 दिनों* में बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है।
  • न्यूनतम कागजातों पर लोन: सरकारी बैंक और एनबीएफसी कंपनियों में ZipLoan एक ऐसी कंपनी है जहां से सिर्फ 4 कागजातों पर बिजनेस लोन मिलता है।
  • प्री-अप्रूव्ड टॉप-अप लोन सुविधा: ZipLoan कंपनी से 7.5 लाख रुपये तक बिजनेस लोन मिलता है। इसके साथ ही 2.5 लाख रुपये तक की प्री-अप्रूव्ड टॉप-अप लोन सुविधा भी मिलती है। प्री-अप्रूव्ड टॉप-अप लोन की सुविधा उन वर्तमान ग्राहको को मिलती है जिनके द्वारा अपने लोन की कम से कम 9 EMI का भुगतान तय समय पर कर दिया गया होता है।
  • घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस लोन: ZipLoan से बिजनेस लोन लेने की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है। घर बैठे बिजनेस लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • 6 महीना बाद फोर क्लोजर चार्जेस फ्री: ZipLoan से मिलने वाला बिजनेस लोन 6 महीना बाद प्री-पेमेंट चार्जेस फ्री होता है।
  • वाजिब ब्याज दर पर बिजनेस लोन: ZipLoan से मार्केट की प्रतियोगी ब्याज दरों पर सस्ता बिजनेस लोन मिलता है।
  • टॉप-अप लोन की सुविधा: ZipLoan द्वारा टॉप-अप लोन भी दिया जाता है। ZipLoan द्वारा टॉप-अप लोन की सुविधा उन कारोबारियों को दी जाती है, जिनके द्वारा अपने वर्तमान बिजनेस लोन के 9 EMI का भुगतान तय समयसीमा में किया गया होता है।
  • आसान EMI पर बिजनेस लोन: बिजनेस लोन 12 से 36 EMI में आसानी के साथ चुकाया जा सकता है।
  • ZipScore से बिजनेस लोन: ZipLoan द्वारा ZipScore के आधार पर बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। ZipScore के जरिये ग्राहकों की साख का पता लगाया जाता है। ZipScore का निर्धारण करते वक्त ग्राहक का बैंक लेन-देन, सिबिल स्कोर इत्यादि का विवरण शामिल किया जाता है। इस प्रणाली में कारोबारियों बिजनेस लोन मिलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

ZipLoan से पाइए वर्किंग कैपिटल लोन

किसी भी एमएसएमई बिजनेस को का विस्तार करने के लिए वर्किंग कैपिटल लोन काफी मददगार साबित होता है। वर्किंग कैपिटल लोन से आप अपने कारोबार की जरूरतों को तत्काल पूरा कर सकते हैं। ZipLoan द्वारा आपकी जरूरत के हिसाब से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, आसान तरिके से प्रदान किया जाता है।

ZipLoan से बिजनेस लोन के लिए पात्रता

  • बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना होना हो।
  • बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक होना हो।
  • सालाना आईटीआर 1.5 लाख रुपये से अधिक की फाइल होनी चाहिए।
  • बिजनेस की जगह और घर की जगह दोनों अलग – अलग होना जरुरी है।
  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद कारोबारी के नाम पर होना चाहिए। यह ब्लड रिलेटिव जैसे माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री में से किसी के नाम पर होगा तो भी मान्य किया जाता है।

ZipLoan से कार्यशील पूंजी ऋण लेने के लिए जरुरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
  • बिजनेस की जगह या घर की जगह मे से किसी एक का मालिकाना हक का प्रुफ। यह प्रुफ किसी ब्लड रिलेटिव के नाम से होगा, तो भी मान्य किया जाता है।

वर्किंग कैपिटल के बारे में जानिए

किसी भी बिजनेस को जब शुरु किया जाता है तो उसके पीछे एक उद्देश्य होता है और एक लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए वर्किंग कैपिटल यानी कार्यशील पूंजी की आवश्यकता होती है। इस धनराशी का उपयोग बिजनेस को चलाने के लिए यानी सफल संचालन के लिए किया जाता है। कारोबर में दैनिक खर्च होने वाली रकम को को पूरा करने के लिए जिस रकम का इस्तेमाल किया जाता है उसे वर्किंग कैपिटल कहते हैं।

इसे कार्यशील पूंजी यानी वर्किंग कैपिटल भी कहते हैं। कारोबार में वर्किंग कैपिटल की जरूरत इसी बात से समझा जा सकती है कि वर्किंग कैपिटल का इंतजाम न करने की वजह से कई स्टार्ट – अप बिजनेस बंद होने हो चुके हैं। वर्किंग कैपिटल धनराशी का उपयोग बिजनेस की जगह का किराया देने में, पानी बिजली की बिल भरने में, कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए और कर्मचारियों के लिए चाय - नाश्ता इत्यादि का इंतजाम करने के लिए किया जाता है। 

हम कार्यशील पूंजी को कारोबारियों के लिए एक बेहतरीन कैश असिस्टेंट भी कह सकते हैं। इससे कारोबारियों को तत्काल खर्च के लिए जरूरी धन को मैनेज करने में आसानी होती है। आपको बता दें कि जिन कारोबारियों को कार्यशील मैनेज करने में पैसों की कमी से जूझना पड़ता है उनके लिए कार्यशील पूंजी लोन की भी सुविधा उपलध है। 

देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी - एनबीएफसी ZipLoan द्वारा कारोबारियों को 1 से 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में दिया जाता है। ZipLoan द्वार कारोबारियों को कार्यशील पूंजी ऋण 2 साल तक के लिए दिया जाता है। अगर इस बीच कारोबारी के पास पैसा आ जाता है तो वह जब चाहें तब कीं की रकम वापस कर सकता हो वो भी 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री

वर्किंग कैपिटल कैल्कुलेशन

आपको बता दें कि कार्यशील पूंजी निकालने का सूत्र होता है यानी कार्यशील पूंजी एक मेथड के तहत डिसाइड होती है। कार्यशील पूंजी निकालने सूत्र इस तरह है:

कारोबार की वर्तमान संपत्ति (Current Assets) – कारोबार की वर्तमान देनदारी (Current Liabilities) = कार्यशील पूंजी (Working Capital)

इसको और विस्तार से समझते हैं: माना किसी कारोबारी के पास वर्तमान में कुल 10 लाख तक की संपत्ति है और उसके ऊपर 8 लाख की देनदारी हो तो इस स्थिति में उस कारोबारी के पास कुल 2 लाख रुपया कार्यशील पूंजी यानी Working Capital के रुप में बचता है। 

अब अगर उस कारोबारी को लगता है कि उसको बिजनेस का सही तरीके से संचालन करने के लिए और अधिक रुपयों की जरूरत है तो उन्हें कार्यशील पूंजी लोन लेने का विचार करना चाहिए। 

वर्किंग कैपिटल लोन कब लेना चाहिए?

वैसे तो यह कोई डिसाइड नही होता कि Working Capital Loan कब लेना चाहिए। लेकिन, परिस्थियों में Working Capital Loan लेने की जरूरत पड़ती है:

  • कैश रिजर्व रखने के लिए
  • कैश फ्लो मेंटेंन रखने के लिए

कैश रिजर्व रखने के लिए

बिजनेस में कैश की जरूरत पड़ती रहती है। कारोबारियों का धन अधिकतर माल खरीदने में लगा होता है जिसके वजह से कैश की किल्लत हो सकती है। कैश की किल्लत से बचने के लिए Working Capital Loan लेना बेहतर विकल्प होता है। कैश होने से बिजनेस का संचालन करना आसान हो जाता है।

कैश फ्लो मेंटेन रखने के लिए 

कारोबारी जब पैसा कच्चा माल खरीदने में खर्च कर देते हैं या माल की सप्लाई होने के बाद भी जब तक पेमेंट नही मिलता है तब कैश की कमी की समस्या से जूझना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए Working Capital Loan लेना बेहतर विकल्प साबित होगा। 

जब कारोबारी के पास उसका मूल धन आ जाये तो तब वह जब चाहे तब लोन की रकम को वापस कर सकते हैं। इस तरह कारोबारी के साथ कैश फ्लो मेंटेन करने में समस्या नही आएगी और बिजनेस भी अपने रफ़्तार से आगे बढ़ता रहेगा।

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?