ZipLoan से बिजनेस लोन प्राप्त करने की पात्रता
देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) ZipLoan द्वारा इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि एमएसएमई लोन की पात्रता बहुत कठिन न हो। पात्रता निम्नलिखितहै:
- बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना हो।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक का हो।
- पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल की गई हो। आईटीआर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की फाइल होना चाहिए।
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर या ब्लड रिलेटिव के नाम पर हो।
बिजनेस लोन लेने के लिए जरुरी कागजात
बिजनेस के लिए लोन कारोबिरयों की व्यस्तता की अधिकता को ध्यान में रखते हुए मिनिमम डॉक्यूमेंट्स पर 7.5 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। आवश्यक कागजातों की सूची निम्नलिखित है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट (करेंट बैंक अकाउंट होना चाहिए)। बैंक स्टेटमेंट में सालाना 10 लाख रुपये से अधिक का टर्नओवर दर्शाया गया होना चाहिए।
- पिछले वित्तीय वर्ष में फाइल की आईटीआर की कॉपी।
- बिजनेस या घर की जगह में से किसी का मालिकाना हक का प्रूफ। प्रूफ खुद कारोबारी के नाम पर हो या ब्लड किसी ब्लड रिलेटिव के नाम पर रहेगा तो भी मान्य किया जाता है।