आधार कार्ड 2009 में अस्तित्व में आया है और उसके बाद लगातार आधार कार्ड महत्वपूर्ण होता जा रहा है। अब आधार कार्ड पहचान पत्र के साथ निवास प्रमाण के तौर पर भी कार्य करता है। लोन मार्केट में आधार तो अतिमहत्वपूर्ण है। बिजनेस लोन हो, पर्सनल लोन हो या कोई भी लोन हो। सभी के लिए आधार कार्ड चाहिए।
कृपया OTP के साथ सत्यापित करें
Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।
न्यूनतम कागजात
बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है
प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री
6 EMI का भुगतान करने के बाद
सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन
रकम आपके बैंक खाते में
आधार कार्ड क्या है?
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है आधार यानी एक स्थाईत्व। आधार कार्ड एक है जिसपर पर 16 अंकों का एक नंबर दर्ज होता है। इस 16 अंकों के आधार नंबर को आधार नंबर कहते हैं। इस आधार नंबर को नागरिक पहचान के लिए भी उपयोग किया जाता है।
आधार कार्ड कौन बनाता है?
आधार कार्ड बनाने वाली संस्था का नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई – UIDA है। आधार कार्ड की संकल्पना नंदन नीलकोणी के मार्गदर्शन में शुरु हुई थी। नंदन नीलकोणी ही यूआईडीएआई – UIDA के पहले चेयरमैन थे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि नंदन नीलकोणी टेक कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
भारत में आधिकारिक तौर पर आधार कार्ड की शुरुवात 28 जनवरी 2009 को हुई। कुछ समय बाद इस बात पर विचार किया गया गया कि आधार को हर भारतीय नागरिक के लिए अनिवार्य बना दिया जाये लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यह निर्णय वापस लेना पड़ा। वर्तमान समय में पहचान साबित करने के लिए और वेरिफिकेशन के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है।
आधार कार्ड की वैधता
आधार कार्ड की जो टैग लाइन निर्धारित है वह है - आधार आम आदमी का अधिकार।इस तरह देखें तो आधार कार्ड को आधार आम आदमी का अधिकार कहकर केन्द्र सरकार इसे इसे हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी बता रही है। कारोबारियों के लिए अब कई बिजनेस लोन योजना चलाई जा रही है जैसे मुद्रा लोन योजना, उद्योग आधार – आधार उद्योग सुविधा इत्यादि। इन सभी का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है।
आधार कार्ड की पात्रता (Aadhaar Card Eligiblity in Hindi)
आधार कार्ड बनवाने के लिए बहुत आसान योग्यता निर्धारित की गई है।
सभी भारतीय नागरिक
वह एनआरआई नागरिक जिनको 182 दोनों तक लगातार भारत में रहने की अनुमति प्राप्त है
कैसे बनता है आधार कार्ड - आधार कैसे बनता है? (How to Make Aadhaar Card)
किसी भी भारतीय नागरिक को आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की पात्रता की जाँच करना चाहिए। आधार बनवाने के लिए अपने नजदीकी किसी जनसुविधा केंद्र (यूआईडीएआई (UIDA मान्यता प्राप्त) पर जाना होता है। जनसुविधा केन्द्र पर जानकर संचालक से कहना होता है कि आधार कार्ड बनवाना है।
जब आप आधार कार्ड बनवाने जाते हैं तो आपको कुछ जरूरी कागज अपने पास रखना जरूरी होता है। आधार के लिय क्या कागज चाहिए होता है इसका विवरण इसके अगली लाइन में बताया जायगा। जब व्यक्ति अपना नाम, उम्र और पता बता देता है तो जनसुविधा केन्द्र का संचालक व्यक्ति का फोटो खींचता है, आँखों की रेटिना को दर्ज करता है और हाथ की अँगुलियों का निशान लेता है।
इस सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आधार बनवाने वाले व्यक्ति को आधार रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है। आधार रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंटआउट लेकर व्यक्ति घर आ सकता है। आपको बता दें कि आधार कार्ड आपके द्वारा दिए गये एड्रेस पर डाक द्वारा भेजा जाता है। आधार कार्ड मिलने में 15 दिन से 1 महिना का समय लग सकता है।
आधार कार्ड के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज ( Documents Required for Aadhaar Card)
आधार कार्ड बनवाने के लिए मोबाइल नंबर के अलावा सिर्फ 2 तरह के कागजी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है- पहचान पत्र एड्रेस प्रूफ चाहिए होता है। पहचान पत्र के लिए निम्नलिखित से कोई एक होना चाहिए-
सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी फोटो सहित पहचान पत्र
एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के लिए इनमे से कोई एक
पासपोर्ट
बैंक के स्टेटमेंट/पासबुक
वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस
राशन कार्ड
सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी फोटो सहित पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
ई-आधार कार्ड कर सकते हैं खुद से डाउनलोड (E-Aadhaar Card Download)
जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन आधार कार्ड अप्लाई कर देता है तो उसे एक यूआईडी रेफरेंस नंबर मिलता है। इसी रेफरेंस नंबर को आधार रजिस्ट्रेशन नंबर भी कहते हैं। जनसेवा केन्द्र से ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के 15 से 20 दिन बाद आपके द्वारा दिए गये मोबाइल नंबर पर आधार अपडेट आता है यानी आपका आधार कार्ड स्टेटस बताया जाता है।
आधार अपडेट के आधार कार्ड स्टेटस अगर यह बताया जाता है कि आपका आधार कार्ड नंबर जेनरेट हो गया है तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले आधार कार्ड देखे और यह सुनिश्चित करें कि आपके ई आधार कार्ड में कोई गलती तो नही है। अगर आपका आधार कार्ड पूरी तरह सही है तो ई आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर लेना चाहिए।
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे होता है? (How to Download Aadhaar Card)
आधार एनरोलमेंट नंबर (ईआईडी) से इस तरह डाउनलोड करें ई-आधार:
चरण: www.uidai.gov।in पर जाएं
चरण: डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करें
चरण: आप https://eaadhaar.uidai.gov।in/ पर पहुंचेंगे
चरण :14 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी नंबर और 14 डिजिट के समय और तारिख के नंबर डालें
चरण: इसके बाद अपना पूरा पिन कोड, इमेज कैप्चा कोड डालें
चरण :ओटिपी के लिए ‘रिक्वेस्ट ओटिपी’ पर क्लिक करें
चरण: “कन्फर्म” बटन पर क्लिक करें
चरण:आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटिपी प्राप्त होगा
चरण: ओटिपी (OTP)डालें और “डाउनलोड आधार” पर क्लिक करें
मोबाइल नंबर और नाम से घर बैठे चेक करें आधार कार्ड का स्टेटस, यह है तरीका
1) स्टेप 1- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें
2) स्टेप 2- 'माई आधार' में जाकर 'चेक आधार स्टेटस' पर क्लिक करें
3) स्टेप 3- अपना एनरॉल्मेंट नंबर और मोबाइल पर SMS के जरिए मिला सिक्यॉरिटी कोड एंटर करें
आधार कार्ड निकालना है कैसे निकलेगा?
सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं। - इसके बाद वहां टॉप पर दिए गए विकल्प में अपना 12 नंबर का आधार नंबर डालें। इसके अलावा यहां आपको अपना पूरा नाम भी डालना होगा जो कि आधार कार्ड में लिखा हुआ है। - फिर ईमेल आईडी या अपना फोन नंबर टाइप करें।
घर बैठे आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं. My Aadhaar Section पर कर्सर रखने पर एक ड्रॉप मेन्यू दिखेगा इसमें Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करें।
क्या आधार कार्ड दोबारा बन सकता है?
आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दोबारा अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आधार की अधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको आधार सेवा टैब में जाकर Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करना होगा।
आधार कार्ड बनवाने में क्या क्या लगता है?
1) नए आधार कार्ड के लिए पहचान प्रमाण दस्तावेज
2) आधार रजिस्ट्रेशन के लिए पता प्रमाण के दस्तावेज
3) आधार के लिए जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज
आधार कार्ड कब से शुरू हुआ?
आधार कार्ड की शुरुआत 28 जनवरी 2009 को हुआ है। यह समय कांग्रेस सरकार का है और वर्तमान में डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे।
सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना?
सर्वप्रथम आधार कार्ड रंजना सोनावाने का बना है। यह पुणे के तेंभली की रहने वाली महिला हैं।
आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
आधार कार्ड बनवाने के लिए बहुत अधिक मेहनत नहीं करना होता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी आधार सेंटर, जनसेवा केंद्र या बैंक में जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर देना होता है। आधार कार्ड के लिए आवेदन करना पूर्ण रुप से निशुल्क है। हालांकि ऑपरेटर कुछ पैसे चार्ज कर सकता है।
आधार कार्ड कहाँ बनता हैं?
आधार कार्ड के लिए आधार कार्ड सेंटर, जनसेवा केंद्र या बैंक से आवेदन किया जाता है। आधार कार्ड बनाने कार्य आधार नियामक संस्था - यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) करता है।
बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?
बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चो की उम्र दो कैटेगरी में विभाजित की जाती है-
1) 5 वर्ष से कम के बच्चे
2) 5 से 15 वर्ष तक के बच्चे
5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए निम्न में से कोई एक प्रूफ चाहिए
1) बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र
2) माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
3) वेरिफिकेशन के लिए दोनों दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी भी देनी होगी
5 से 15 वर्ष तक आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए निम्न में से कोई एक प्रूफ चाहिए
1) बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और पहचान के प्रमाण के रूप में निम्न में से कोई एक
2) स्कूल का पहचान पत्र
3) संस्था के लेटरहेड पर बोनाफाइड सर्टिफिकेट
4) माता-पिता का आधार कार्ड
5) राजपत्रित अधिकारी / तहसीलदार द्वारा उसके लैटरहैड पर बच्चे के लिए जारी किया गया पहचान पत्र जिसमें बच्चेकी फोटो लगी हो
बुनियादी समस्याओं का हल
राम यादव
मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।
कंचन लता
मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।
बाबू लाल
मैंने हमेशा सोचता था कि लोन और क्रेडिट सुविधाएं केवल बड़े कारोबार के साथ बड़े व्यवसायों के लिए उपलब्ध होती हैं। मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं भी बिजनेस लोन के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए सक्षम होऊंगा। Ziploan मेरे जैसे छोटे व्यवसायों के लिए वरदान है।
क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?
App डाउनलोड करें
App डाउनलोड करें
बिज़नेस लोन प्राप्त करें, व्यवसायों से जुड़ें और बिज़नेस प्रोफ़ाइल पाएं