प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना

एमएसएमई बिजनेस का संचालन करने के लिए कारोबारियों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधामंत्री बिजनेस लोन योजना का शुरु की गई है। इस योनजा में एमएसएमई कैटेगरी मे नया बिजनेस शुरु करने के लिए और पुराने बिजनेस का विस्तार करने के लिए बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। इसी के साथ देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से एमएसएमई कारोबारियों को 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, सिर्फ 3 दिन* में मिलता है।

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना

आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना का असल नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। मुद्रा लोन योजना के तहत तीन कैटेगरी मे 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मिलता है।

  • शिशु लोन– 50 हजार रुपये तक
  • किशोर लोन- 50 हजार से 5 लाख रुपये तक
  • तरुण लोन- 5 लाख से 10 लाख रुपये तक

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की विशेषताएं और लाभ

मुद्रा लोन की शुरुआत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम भारत सरकार के तहत हुई है। इस योजना के तहत SME और MSME को विभिन्न बैंको और अन्य वित्तिय संस्थाओं द्वारा बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। मुद्रा लोन को चुकाने के लिए EMI का ऑप्शन मिलता है। मुद्रा लोन को चुकाने के लिए 3 साल से 5 साल तक का टेन्योर मिलता है।

मुद्रा लोन की अन्य विशेषताएं-

  • मुद्रा लोन की ब्याज दर – बैंको और वित्तिय संस्थानों उपर और बिजनेस की जरुरतों पर निर्भर करता है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत बिना किसी सिक्योरिटी के लोन मिलता है।
  • मुद्रा लोन की अधिकतम राशि 10 लाख रुपये तय है। न्यूनतम राशि के बारे में कुछ तय नहीं किया गया है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का प्रोसेसिंग फीस कुछ भी नहीं लगता है।
  • मुद्रा लोन एमएसएमई बिजनेस शुरु करने के लिए और पुराने एमएसएमई बिजनेस का विस्तार करने के लिए मिलता है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन एमएसएमई के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर दोनों के लिए लोन मिलता है।

मुद्रा लोन का लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (बिजनेस लोन योजना) का लाभ निम्नलिखित है-

  • मुद्रा लोन का लाभ मुख्य तौर से दुकानदारों, छोटे कारोबारियों, विक्रेताओं, और MSMEs सेक्टर के मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के उद्यमियों को मिलता है।
  • मुद्रा लोन का एक मुद्रा कार्ड भी मिलता है। जिसकी लिमिट को एटीएम कार्ड की तरह से उपयोग किया जा सकता है। मुद्रा कार्ड तभी मिलता है, जब लोन मंजूर हो जाता है।
  • मुद्रा कार्ड का उपयोग ओवरड्राफ्ट सुविधा की तरह भी किया जा सकता है।
  • कृषि कार्य छोड़कर सभी आय सृजन करने वाले उद्यमों के लिए मुद्रा लोन मिलता है।
  • मुद्रा लोन एक तरह का सरकारी लोन है।

मुद्रा लोन हेल्पलाइन नम्बर

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए मुद्रा लोन फ्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया जा सकता है। मुद्रा लोन हेल्पलाइन नंबर निम्न है-

  • 1800-180-11-11
  • 1800-11-0001

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना का उद्देश्य

पीएम बिजनेस लोन योजना यानी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है:

उद्देश्यविवरण
मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग मे मशीनों को आधुनिकिकरण करनाएमएसएमई मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग मे सभी कार्य मशीने पर किया जाता है। कारोबारियों को मुद्रा लोन में यह सुविधा होती है कि कारोबारी नई मशीन ले सकें या पुरानी मशीन का आधुनिकिकरण कर सकें।
सर्विस सेक्टर उद्योग का विकास करनासेवा क्षेत्र जैसे- टूर एंड ट्रेवेल्स, सैलून-ब्यूटी पॉर्लर, फोटोकॉपी एवं प्रिंट की दुकानें, जिमशाला, टेलरिंग की दुकानें, मेडिकल स्टोर, हार्डवेयर की मरम्मत की दुकानें और ड्राई क्लीनिंग और विभिन्न प्रकार की दुकाने का संचालन करने के लिए जरुरी सामान खरीद करने के लिए फंड प्रदान करना।
कॉमर्शियल व्हीकल के लिए लोनमैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर के बिजनेस के लिए कॉमर्शियल व्हीकल जैसे मिनी ट्रक, टैम्पो, ट्रैक्टर - ट्राली, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी, टिलर, समेत माल परिवहन वाहनों की खरीद करने के लिए लोन प्रदान करना।
प्रोडक्शन से संबंधित गतिविधियों के लिए लोनप्रोडक्शन सेक्टर में उन्हीं कार्यो के लिए लोन मिलता है, जो नॉन एग्रीकल्चर होता है। जैसे पोल्ट्री, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छँटाई, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, कृषि उद्योग- आनाज बेचने – खरीदने का बिजनेस, डायरी उद्योग के लिए जरुरत को पूरा करने के लिए मुद्रा लोन मिलता है।
नया बिजनेस के लिए लोनएमएसएमी सेक्टर का नया बिजनेस जैसे दुकान शुरु करना, सर्विस सेक्टर का नया बिजनेस शुरु करना, मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग स्थापित करना और बिजनेस शुरु करने के लिए मुद्रा लोन मिलता है।

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के लिए जरुरी कागजात

पीएम मुद्रा लोन के तहत बिजनेस करने के लिए लोन के लिए निम्नलिखित कागजातों की आवश्यकता होती है-

  • भरा हुआ मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बैंक विवरण, आदि मे से किसी एक का फोटोकॉपी)
  • बिजनेस का पता प्रमाण पत्र
  • अगर सहआवेदक है तो उसका फोटो, हस्ताक्षर और परिचय पत्र
  • बिजनेस प्रोजेक्ट प्लान फाइल
  • आईटीआर या सेल्स टैक्स रिटर्न की कॉपी
  • बिजनेस लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • आवेदक यदि आरक्षित श्रेणी का है तो जाति प्रमाण पत्र की कॉपी

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने की पात्रता

  • बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना हो।
  • बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक हो।
  • बिजनेस के लिए सालाना डेढ़ लाख से अधिक की आईटीआर फाइल होती हो।
  • बिजनेस की जगह या घर की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर हो। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)

ZipLoan से बिजनेस लोन के लिए जरूरी कागजत

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
  • घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक का मालिकाना हक का प्रूफ। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री इत्यादि में से किसी के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के फायदें

  • बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन मिलता है।
  • 6 महीने बाद लोन प्री पेमेंट चार्जेस फ्री है।
  • सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिल जाता है।
  • 7.5 लाख रुपये तक का टॉप-अप लोन की सुविधा उपलब्ध है।

Also Read:

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?