ZipLoan से मिलता है सभी कारोबारियों को बिजनेस लोन
ZipLoan कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से रजिस्टर्ड कंपनी है। ZipLoan कंपनी द्वारा वर्तमान तक 6 हजार से भी अधिक कारोबारियों को बिजनेस लोन प्रदान किया जा चुका है। देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई कारोबारियों का देश के विकास में और रोजागर सृजन के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए, देश की प्रमुख एनबीएफसी – ZipLoan द्वारा एमएसएमई कारोबारियों को 5 लाख तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है।
इसी के साथ आपको बता दें कि ZipLoan कंपनी के यहां 2।5 लाख तक की टॉप – अप लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। टॉप – अप लोन की सुविधा उन सभी कारोबारियों को मिलती है जो कारोबारी अपने लोन की न्यूनतम 9 EMI सफलतापुर्वक भुगतान कर देते हैं।
ZipLoan से मिलने वाले बिजनेस लोन का उपयोग कारोबारी अपने बिजनेस में कोई नई मशीनरी खरीदने के लिए, नये कर्मचारी नौकरी पर रखने के लिए, वर्किंग कैपिटल मैनेज करने में कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कारोबारी चाहें तो ZipLoan से प्राप्त बिजनेस का उपयोग, पुराने बिजनेस के नाम पर किसी दूसरी जगह पर बिजनेस की ब्रांच खोलने के लिए भी कर सकते हैं।
बिजनेस लोन की पात्रता
न्यूनतम पात्रता पर बिजनेस लोन: ZipLoan कंपनी द्वारा इस बात को समझा जाता है कि लोन की पात्रता यानी शर्ते अधिक लगाने से जरूरतमंद कारोबारी बिजेनस लोन प्राप्त करने से वंचित रह जायेंगे। इसीलिए ZipLoan से बिजनेस लोन पाने की शर्ते न्यूनतम रखी गई हैं। शर्ते निम्न हैं:
- बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 5 लाख से अधिक होना चाहिए।
- सालाना आईटीआर 1।5 लाख से अधिक फाइल होनी चाहिए।
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए। (यह ब्लड रिलेटिव जैसे माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री में से किसी के नाम पर होगा तो भी मान्य किया जाता है।)
बिजनेस लोन के लिए इन कागजातों की जरूरत पड़ती है
न्यूनतम कागजातों पर लोन: सरकारी बैंक और एनबीएफसी कंपनियों में ZipLoan एक ऐसी कंपनी है जहां से सिर्फ 4 कागजातों पर बिजनेस लोन मिलता है। ये 4 कागजी दस्तावेज निम्न हैं:
- पैन कार्ड
- पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- आईटीआर की कॉपी
- घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक के मालिकाना हक का प्रूफ (यह ब्लड रिलेटिव जैसे माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री में से किसी के नाम पर होगा तो भी मान्य किया जाता है।
ZipLoan से बिजनेस लोन के फायदें निम्न हैं:
बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन: ZipLoan द्वारा प्रदान किया जाने वाला बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी होता है। यानी ZipLoan से बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।
सिर्फ 3 दिन में बिजनेस लोन: ZipLoan द्वारा कारोबारियों को पैसों की जरूरत को समझा जाता है। इसीलिए कारोबारियों को सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है।
प्री-अप्रूव्ड टॉप-अप लोन सुविधा: ZipLoan कंपनी से 1 से 5 लाख तक बिजनेस लोन मिलता है। लेकिन 2।5 लाख तक प्री-अप्रूव्ड लोन सुविधा भी प्रदान करता है। प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा उन सभी कारोबारियों को मिलती है जिनके द्वारा अपने लोन की कम से कम 9 EMI का भुगतान कर दिया गया होता है।
zipgrow ऐप की सुविधा: ZipLoan द्वारा एक नया मोबाइल ऐप ‘zipgrow’ लांच किया गया है। zipgrow ऐप एक डिजिटल खाता – बुक है। इस पर कारोबारी अपने दैनिक हिसाब – किताब को दर्ज कर सकते हैं।
zipgrow ऐप पर कारोबारी किसी डिजिटली तरीके से सामान बेचने की बिल काट सकते हैं। किसी ग्राहक का बकाया यानी उधारी को दर्ज कर सकते हैं। ग्राहक द्वारा पैसों चुकाने पर उसका हिसाब दर्ज कर सकते हैं।
साथ ही साथ कारोबारी बिल काटने की रसीद डिजिटली तरीके से ग्राहक के वाट्सऐप पर भेज सकते हैं। ग्राहक को उधारी का भुगतान करने के लिए मैसेज भेज सकते हैं, फोन कर सकते हैं।
कारोबारियों को zipgrow ऐप इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब कारोबारी ZipLoan से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो उनके द्वारा zipgrow ऐप पर किया गया सभी लेन-देन पक्का लेन - देन माना जायेगा। यह लेन – देन बिजनेस लोन मिलने सहायता करेगा।
इस तरह देखें तो अगर किसी कारोबारी को बिजनेस लोन चाहिए लेकिन उनकी बैंकिंग कम हो रही है तो वह अपने द्वारा zipgrow ऐप पर किया गया लेन – देन दिखा सकते हैं। zipgrow ऐप पर किया गया सभी लेन – देन ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के लिए वैध लेन – देन माना जाता है।