बिजनेस लोन प्रोजेक्ट कैसे बनता है?
बिना लाग – लपेट के कहा जाये तो बिजनेस लोन प्रोजेक्ट में बिजनेस की बेसिक जरूरी जानकारियां देना होता है। लेकिन, यह जानकारी सादे कागज पर सिर्फ लिखकर नहीं देना होता है बल्कि इसे एक फार्मेट के तहत बैंक/एनबीएफसी के सम्मुख प्रस्तुत करना होता है।
इसे और आसान तरीके से समझने के लिए मैं आपको रिज्यूमे के बारें में चर्चा करूंगा। जिस प्रकार लोग नौकरी पाने के लिए अपना रिज्यूमे यानी बायोडाटा बनाते हैं। उस बायोडाटा में उन्होंने जो – जो शिक्षा हासिल किया होता है, जो अनुभव हासिल किया होता है, उन सभी के बारें में बहुत अच्छे से बताया जाता है। एक फार्मेट के अंदर। तो उसी प्रकार बिजनेस लोन प्रोजेक्ट बनाते समय भी बिजनेस से जुडी सभी जानकारियां एक तय फार्मेट के अंदर लिखा जाता है।
बिजनेस लोन प्रोजेक्ट के लिए निम्न जानकारियां देना महत्वपूर्ण होता है:
- बिजनेस का नाम क्या है?
- बिजनेस किस जगह पर स्थापित है?
- बिजनेस का पंजीकरण संख्या क्या है?
- बिजनेस के लिए जरूरी स्वीकृति ली गई है या नहीं?
- बिजनेस की प्रकृति यानी बिजनेस किस तरह का है?
- बिजनेस में कौन – कौन सी मशीने लगी है?
- बिजनेस में किस तरह की मशीनें लगी है?
इसके अतिरिक्त धन संबंधित निम्न जानकारियां देना होता है:
- बिजनेस शुरु करने में कुल कितना धन खर्च होगा?
- किस – किस मद में कितना धन खर्च होगा?
- इन्वेंटरी पर कितना धन खर्च होगा?
- बिजनेस की जगह का किराया कितना लगेगा?
- लाइट, पानी और वाहन पर कितना खर्च आएगा?
- बिजनेस में कितने लोग काम करेंगे?
- कर्मचारियों की सैलरी में कितना धन लगेगा?
आपको बिजनेस लोन प्रोजेक्ट बनाना और आसान तरीके से सिखाने के लिए हम एक डमी बिजनेस लोन प्रोजेक्ट उदाहारण के तौर बनाते हैं:
बिजनेस का परिचय यहां आपको अपने बिजनेस का नाम जैसे – अमन इलेक्ट्रिक वर्क्स यहां पर आपको अपने बिजनेस का नाम और बिजनेस की प्रकृति के बारें में लिखन होता है। |
बिजनेस की लोकेशन यहां पर बिजनेस की लोकेशन लिखना है जैसे: कनाट प्लेस, नई दिल्ली 110001 |
वित्तीय जानकारी देना है बिजनेस की वित्तीय जानकारी इस फार्मेट में लिखा जाना चाहिए |
ड्रिल मशीन (हाई क्वालिटी) | RS, 2,80,000 /- |
गोलाकार मशीन (हाई क्वालिटी) | RS , 3,20,000/- |
लोहा काटने वाली मशीन (इसी तरह आपको सभी चीजों का नाम और और उनका मूल्य लिखना होता है।) | RS, 1,35,000 /- |
अंत में बिजनेस की जगह का किराया लिखना होता है
एक बड़ा हाल (20*25), एक ऑफिस (10*15) (अगर बिजनेस खुद के जगह पर हो तो इस कॉलम में नॉन लिखा जाता है) | RS , 25,000/- |
बस बन गया आपका बिजनेस लोन प्रोजेक्ट।
इस तरह से आपने देखा कि बिजनेस लोन प्रोजेक्ट बनाना बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए कितना महत्वपूर्ण है। आपने यह भी देखा कि बिजनेस लोन प्रोजेक्ट बनाना कितना आसान है। तो आपको जब भी बिजनेस लोन की आवश्यकता हो तो आप इस तरह बिजनेस लोन प्रोजेक्ट बना सकते हैं। आपको बताते हैं कि बिजनेस लोन कहां बहुत आसानी से मिलता है।
ZipLoan से मिलता है सिर्फ 3 दिन* में 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन
फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) ZipLoan द्वारा कारोबारियों की आर्थिक समस्या को समझा जाता है। कारोबारियों की आर्थिक जरूरत को देखते हुए ZipLoan द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के कारोबारियों को सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि ZipLoan कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से रजिस्टर्ड कंपनी है। ZipLoan कंपनी से पात्र कारोबारी को 1 से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मिल सकता है। इसी के साथ आपको बता दें कि ZipLoan कंपनी के यहां 2.5 लाख तक की टॉप – अप लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। टॉप – अप लोन की सुविधा उन सभी कारोबारियों को मिलती है जो कारोबारी अपने लोन की न्यूनतम 9 EMI सफलतापुर्वक भुगतान कर देते हैं।
न्यूनतम पात्रता पर बिजनेस लोन
- बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 7.5 लाख से अधिक होना चाहिए।
- सालाना आईटीआर 1,5 लाख से अधिक फाइल होनी चाहिए।
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए। (यह ब्लड रिलेटिव जैसे माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री में से किसी के नाम पर होगा तो भी मान्य किया जाता है।)
न्यूनतम कागजातों पर बिजनेस लोन
- पैन कार्ड
- पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- आईटीआर की कॉपी
- घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक के मालिकाना हक का प्रूफ (यह ब्लड रिलेटिव जैसे माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री में से किसी के नाम पर होगा तो भी मान्य किया जाता है।