जरूरी कागजातों को तैयार रखें
चूंकि बिजनेस लोन अनसिक्योर्ड कैटेगरी का होता है। इसलिए बिजनेस लोन के लिए कुछ प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए, सभी बैंकों और एनबीएफसी कंपनी से बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी कागजात अनिवार्य रुप से देना होता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सभी बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों द्वारा मांगे जाने वाले जरूरी कागजातों की लिस्ट अलग – अलग होती है। ऐसे में बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले इस बारे में जरुर पता कर लेना चाहिए कि व्यक्ति जहां से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, वहां पर बिजनेस लोन के लिए कौन – कौन से कागजातों की जरूरत पड़ती है।
बिजनेस लोन के लिए अमूमन कुछ इस तरह के कागजातों की मांग की जाती है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की कॉपी
- बिजनेस का रजिस्ट्रेशन प्रूफ
- बिजनेस की जगह का या घर की जगह में से किसी एक के मालिकाना हक़ का प्रूफ
गर बिजनेस की जगह किराया के जगह पर है तो उस जगह के मालिक का एनओसी लेटर
अगर बिजनेस लोन कारोबार का विस्तार करने के लिए लिया जा रहा है, तो उसका विस्तृत प्लान
बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करते हैं
आसानी से बिजनेस लोन पाने के लिए ऑनलाइन तरीके से अप्लाई करना चाहिए। बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने के लिए मुख्य रुप से दो तरीका होता है। पहला तरीका ऑनलाइन का और दूसरा तरीका ऑफलाइन का।
बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले कारोबारी को उस बैंक या एनबीएफसी कंपनी की वेबसाइट को लॉग इन करना होता है, जहां से कारोबारी बिजनेस लोन लेना चाहता है। वेबसाइट लॉग इन करने के बाद, ‘अप्लाई फॉर बिजनेस लोन’ बटन पर क्लिक कर देना होता है।
अप्लाई फॉर बिजनेस लोन की बटन पर क्लिक करते ही, बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर सामने आ जाता है। अब कारोबारी को बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म सावधानी पूर्वक भरना होता है। फॉर्म भरने के बाद जरूरी कागजात पीडीएफ फाइल अपलोड कर देना होता है। फॉर्म भरने और कागजातों को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है।
बिजनेस लोन आवेदन फ्रॉम सबमिट होने के एक या दो दिन बाद संबंधित बैंक या एनबीएफसी कंपनी के अधिकारी कारोबारी से फोन पर संपर्क करके, जरूरी जानकारी प्राप्त करते हैं और बिजनेस लोन देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।
ZipLoan से मिलता है सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन
देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) ZipLoan द्वारा इस बात को समझा जाता है कि देश के एमएसएमई कारोबारियों को अपना कारोबार चलाने के लिए आवश्यक धन की बहुत जरूरी होता है। ऐसे में कारोबारियों के पास अगर पैसों की कमी होती है, तो उन्हें अपना बिजनेस चलाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में एनबीएफसी कंपनी ZipLoan द्वारा यह बीड़ा उठाया गया है कि देश के एमएसएमई कारोबारियों को आवश्यक धन की कमी न महसूस हो, इसके लिए ZipLoan द्वारा 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन, सिर्फ 3 दिन* में, बिना कुछ गिरवी रखे, दिया जाता है।
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न पात्रता होती है
- बिजनेस दो साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
- सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक की फाइल होनी चाहिए।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख से अधिक होना चाहिए।
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए।
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न कागजातों की जरूरत पडती है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
- घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक का मालिकाना प्रूफ (यह माता – पिता, भाई बहन, पिता – पुत्र, पति – पत्नी में से किसी एक के नाम पर भी हो, तो भी मान्य किया जाता है।)
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का लाभ
- बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में मिल जाता है।
- 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री होता है।
- 9 ईएमआई ठीक टाइम पर जमा करने के बाद टॉप अप लोन की भी सुविधा दी जाती है।