नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन (NHFDC) का उद्देश्य क्या है?
NHFDC का उद्देश्य दिव्यांग/विकलांग व्यक्तियों के लाभार्थ आर्थिक विकास क्रियाकलापों को बढ़ावा देना। दिव्यांग/विकलांग व्यक्तियों के लाभ/आर्थिक पुनर्वास के लिए अन्य उपक्रमों एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना। उन विकलांग व्यक्तियों लोन प्रदान करना जो बिजनेस करने के लिए कोई वोकेशनल ट्रेनिंग लेना चाहते हैं।
मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट (उत्पादन इकाई) के पर्याप्त एवं दक्ष प्रबंधन के लिए विकलांग व्यक्तियों के तकनीकी एवं उद्यमीय कौशल के उन्नयन में सहायता प्रदान करना। तैयार माल की बिक्री के लिए विकलांग व्यक्तियों की मदद करना। बिजनेस को शरू करने के लिए बिजनेस लोन देना ही नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन (NHFDC) का उद्देश्य है।
नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन से किस बिजनेस के लिए लोन मिलता है?
NHFDC द्वारा जिन कारोबार के लिए बिजनेस लोन मिलता है, वह कारोबार निम्न हैं:
- कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए
- सर्विस/ट्रेडिंग का बिजनेस करने के लिए लोन
- कृषि गतिविधियाँ चलाने के लिए लोन
- छोटी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए लोन
- मानसिक रुप से अविकसित व्यक्तियों के लिए लोन
- दिव्यांग/विकलांग व्यक्तियों की शिक्षा/प्रशिक्षण के लिए लोन
NHFDC के तहत इन बैंको से लोन मिलता है
- नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन
- पंजाब एण्ड सिंध बैंक
- ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
NHFDC के तहत मिलने वाले बिजनेस लोन पर ब्याज दर इतना होता है
बिजनेस लोन की रकम | ब्याज दर का रेट |
50 हजार रुपये से कम लोन | 5 प्रतिशत ब्याज दर |
50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन | 6 प्रतिशत ब्याज दर |
5 लाख से 15 लाख रुपये तक का लोन | 7 प्रतिशत ब्याज दर |
15 लाख से 25 लाख रुपये लोन | 8 प्रतिशत ब्याज दर |
यहां बताई गई ब्याज दरें बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है। ब्याज दर तय करने का अधिकार भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) और बैंकों का है। ब्याज दर समय – समय बदलती रहती है। लोन के लिए आवेदन करते समय बैंक से ब्याज दर के बारें में जरुर जानकारी प्राप्त करें।
महिलाओं के लिए ब्याज दर कम होती है
जब नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन से लोन के लिए कोई महिला दिव्यांग/विकलांग आवेदन करती हैं तो ब्याज दर पुरुषों के अपेक्षा कम लागू किया जाता है। महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन पर ब्याज दर में 1 प्रतिशत की अतिरिक्त की छूट प्रदान की जाती है।
नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन से लोन के लिए शर्तें क्या हैं?
- आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक हो।
- 18 वर्ष से अधिक उम्र होना चाहिए।
- भारत सरकार के मानक अनुसार न्यूनतम 40% दिव्यांगता/विकलांगता होना चाहिए।
- कम से कम 10वीं क्लास पास होना चाहिए।
- जिस बिजनेस के लिए लोन की मांग की जा रही हो, वह बिजनेस CGS के अप्रूव्ड होना चाहिए
ZipLoan से मिलता है बिजनेस बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन
ZipLoan कंपनी फिनटेक सेक्टर की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) - नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी NBFC प्रमुख है जिससे कारोबारियों को 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है।
बिजनेस लोन की उपयोग कारोबारी अपने बिजनेस में जरूरी उपकरण खरीदने के लिए, वर्किंग कैपिटल मैनेज करने के लिए, नई जगह रेंट पर लेने के लिए या अन्य किसी जरूरत को पूरा करने के लिए के लिए कर सकते हैं।
कारोबारी चाहें तो बिजनेस लोन से पिछले बिजनेस के नाम पर दूसरी जगह पर कोई और बिजनेस शुरु कर सकते हैं। नये वर्करों को काम पर रख सकते हैं।
कारोबारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ZipLoan द्वारा बेहद न्यूनतम शर्तों पर 5 लाख तक बिजनेस लोन मुहैया कराया जाता है। बिजनेस लोन की न्यूनतम शर्ते निम्न हैं:
बिजनेस लोन के लिए शर्तें
- बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना हो।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख से अधिक हो।
- बिजनेस के लिए सालाना डेढ़ लाख से अधिक की आईटीआर फाइल होती हो।
- बिजनेस की जगह या घर की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर हो। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
जो कारोबारी इन आसान शर्तों को पूरा करते हैं वह बहुत कम कागजी दस्तावेजों पर ZipLoan से 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।
ZipLoan से बिजनेस लोन के लिए जरूरी कागजत
- क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
- घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक का मालिकाना हक का प्रूफ। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री इत्यादि में से किसी के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के फायदें
- प्री पेमेंट चार्जेस फ्री: अधिकतर बैंक और लोन देने वाली कंपनी लोन तय समय से पहले क्लोज करने पर चार्ज लगाती हैं वहीं ZipLoan का बिजनेस लोन 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री है।
- सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन: अगर आपको भूख आज लगे और खाना दो दिन बाद मिले तो कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है कि अच्छा नहीं लगेगा। ठीक इसी तरह जहां बैंक और दूसरी कम्पनियां लोन देने में लंबा समय लगाती हैं वही ZipLoan से सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिल जाता है।
- टॉप-अप लोन की सुविधा उपलब्ध है: ZipLoan कंपनी द्वारा टॉप-अप लोन की सुविधा भी दी जाती है। टॉप-अप के तौर पर 2.5 लाख तक लोन और अधिक मिल जाता है। यहां यह बताना जरूरी है कि टॉप-अप लोन उन्हीं को मिलता है जिनकी 9 मंथली ईएमआई ठीक तरह से कटी होती है।