मुद्रा लोन योजना के लिए चाहिए ये दस्तावेज
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन लेने के लिए जिन कागज़ी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है उनकी लिस्ट निम्न है:
3 महीने के भीतर खिंची गई 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
आधार कार्ड (फोटोकॉपी) सेल्फ एटेस्टेड.
पैन कार्ड (फोटोकॉपी) सेल्फ एटेस्टेड.
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी- सेल्फ एटेस्टेड.
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट.
घर का एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी.
जाति प्रमाण पत्र (कास्ट सर्टिफिकेट) फोटोकॉपी
कास्ट सर्टिफिकेट उनके लिए जरूरी है जो रिजर्व कैटेगरी से आते हैं और रिजर्व कैटेगरी का लाभ उठाना चाहते हैं.
बिजनेस का लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी
बिजनेस प्रूफ के लिए आपके पास जो भी कोई कागजात हो उसे आप जमा कर सकते हैं बशर्ते वह सरकार द्वारा जारी किया गया हो.
बिजनेस का एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी
यह सर्टिफिकेट इसलिए ताकि बैंक या फाइनेंशियल कंपनी यह चेक कर सके कि बिजनेस उस जगह पर है या नही.
मशीनरी की कोटेशन बिल
यह उन कारोबारियों के लिए है जो मुद्रा लोन अपने कारोबार के लिए नई मशीन खरीदने के लिए ले रहे हैं. कोटेशन बिल में दिखाना होता है कि आप कौनसी मशीन ले रहे हैं? मशीनरी किस दुकान से ले रहे हैं? मशीनरी की कीमत कितनी है? इत्यादि.
कच्चा माल (रा मैटेरियल) खरीदने की पर्ची
अगर आप अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कच्चा माल खरीदने के लिए मुद्रा लोन रहे हैं तो भी उसके बारे में पूरी डिटेल बैंक को देना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमत्री मुद्रा लोन लेने के लिए यहां बताए गये सभी कागजत जरुरी होते हैं. यह संभव है कि जिस बैंक से आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं वहां कुछ एक्स्ट्रा कागजात मांगे जाये, यह पूरी तरह बैंक या फाइनेंशियल कंपनी पर निर्भर करता है.
मुद्रा लोन योजना से बिजनेस लोन लेने के लिए निर्धारित मुद्रा योजना योग्यता को पूरा करना अनिवार्य होता है। जो कारोबारी मुद्रा योजना के लिए पात्र होते हैं वह आसानी से ऑनलाइन मुद्रा लोन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मुद्रा लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करें. अगर सिर्फ 3 दिन में 1 से 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन पाना चाहते हैं तो ZipLoan से संपर्क करें. देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन में बिना कुछ गिरवी रखे मिल जाता है.