ZipLoan से प्राप्त करें कम वाजिब दर पर बिजनेस लोन
देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan द्वारा कामर्शियल बिजनेस लोन बहुत ही आसानी के साथ प्रदान किया जाता है। बिजनेस लोन की शर्ते कम हैं, बेसिक कागजातों पर लोन प्रदान किया जाता है इसके साथ ही यहां से बिजनेस लोन लेने पर बहुत तरह का लाभ भी मिलता है।
बिजनेस लोन की पात्रता
- बिजनेस दो साल से अधिक पुराना हो।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक हो।
- सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक की फाइल की जाती हो।
- बिजनेस की जगह और घर की जगह दोनो अलग – अलग होना चाहिए।
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर हो। यह पति – पत्नी, माता – पिता, पुत्र – पुत्री, भाई – बहन के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।
बिजनेस लोन के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
- घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक के मालिकाना हक का प्रूफ (यह पति – पत्नी, माता – पिता, पुत्र – पुत्री, भाई – बहन के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है)
जो कारोबारी इन असान शर्तो को पूरा करते हैं और जरूरी कागजातों को इक्कठा कर लेते हैं उनको ZipLoan से सिर्फ 3 दिन* में बिना कुछ गिरवी रखे 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन वाजिब ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का लाभ
- त्वरित बिजनेस लोन: ZipLoan द्वारा सिर्फ 3 दिन* में 7.5 लाख तक रुपये तक का बिजनेस लोन मुहैया कराया जाता है।
- बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन: ZipLoan द्वारा इस बात को समझा जाता है कि देश के अधिकतर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी यानी एमएसएमई कारोबारी इस स्थिति में नहीं होते हैं कि वह अपनी सम्पति गिरवी रखकर बिजनेस लोन ले सके, इसीलिए ZipLoan द्वारा एमएसएमई के लिए बिज़नेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे प्रदान किया जाता है।
- न्यूनतम कागजात की जरूरत: अगर कारोबारी कागजी दस्तावेज इक्कठा करने में समय लगायेंगे तो वह अपना बिजनेस कैसे आगे बढ़ाएंगे, इसलिए ZipLoan द्वारा एमएसएमई के लिए बिज़नेस लोन बहुत कम कागजी दस्तावेजों पर प्रदान किया जाता है।
- टॉप – अप लोन की सुविधा: ZipLoan द्वारा वर्तमान ग्राहको के लिए टॉप – अप बिज़नेस लोन की भी सुविधा दी जाती है। टॉप – अप लोन उन्हीं कारोबारियों को मिलता है जिनकी 9 EMI ठीक तरह से कटी होती हैं। टॉप – अप लोन साढ़े सात लाख तक का मिलता है।
- आसान EMI: ZipLoan द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाता है कि लोन लेने के बाद कारोबारी पर अधिक भार न पड़े। बिजनेस लोन चुकाने के लिए 12 से 36 महीने की समयावधि दी जाती है।
- 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री बिजनेस लोन: ZipLoan द्वारा प्रदान किया जाने वाला बिजनेस लोन 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री यानी फॉर क्लोजर चार्जेस फ्री होता है।
- ZipScore से भी बिजनेस लोन: बिजनेस लोन देने के लिए ZipLoan ना केवल Cibil Score के मापदंडों को फॉलो करता है, बल्कि ZipLoan की एक अलग क्रेडिट स्कोर पॉलिसी भी है। जिसे ZipScore कहा जाता है।
ZipScore की गणना कारोबारी की बैंक डीटेल, पिछले 2 सालों की ITR, सिबिल स्कोर और बिजनेस प्रॉफिट मार्जिन इन सभी दस्तावेजों को समायोजित करके किया जाता है। ZipScore से उन एमएसएमई कारोबारियों के लिए बिजनेस लोन प्राप्त करने का अवसर बढ़ जाता है, जिनका क्रेडिट स्कोर किन्हीं कारणों से कम होता है।