होटल मालिकों के लिए बिज़नेस और कार्यशील पूंजी लोन
होटल एक सर्विस सेक्टर कैटेगरी में आने वाला बिजनेस है। इसे नियमित मेंनटेन रखना अनिवार्य होता है। जिसके लिए फंड की आवश्यकता होती है। होटल के लिए फंड का इंतजाम देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) ZipLoan हो सकता है। क्योंकि, ZipLoan से सर्विस सेक्टर में बिजनेस का विस्तार करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन (कार्यशील पूंजी लोन), बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन* में मिलता है।