डॉक्टर इस तरह लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
अगर डॉक्टर्स लोन पाने के लिए इधर – उधर भटकेंगे तो उनका समय उसी में चला जायेगा। इसीलिए ZipLoan द्वारा डॉक्टरों को सहज तरीके से बिजनेस लोन प्रदान करने के लिए ऑनलाइन तरीके से बिजनेस प्रदान किया जाता है।
जिन डॉक्टरों को बिजनेस लोन की जरूरत है, उन्हें सिर्फ इतना करना है कि वह ZipLoan की वेबसाइट www।ziploan।in लॉग इन करें। वेबसाइट लॉग इन करने के बाद डॉक्टर्स को अप्लाई बटन पर क्लिक करना होता है।
अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बिजनेस लोन अप्लाई करने का फॉर्म खुल जायेगा। फॉर्म अपना नाम, मोबाइल नंबर, बिजनेस कितना पुराना है और बिजनेस में सालाना टर्नओवर कितना होता है, इन सब की डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है।
फॉर्म सबमिट होने के कुछ घंटे बाद ही आपसे ZipLona के लोन अधिकारी फोन पर संपर्क करेंगे। फोन पर 4 आसान से सवाल पूछेंगे, जैसे: बिजनेस 2 साल से पुराना है या नहीं, बिजनेस का सालाना टर्नओवर 5 लाख से अधिक है या नहीं, सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक फाइल करते हैं या नहीं और बिजनेस की जगह या घर की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर है या नहीं।
सभी जानकारियां लेने के बाद ऑनलाइन तरीके से ही आपके सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स मंगा लेंगे। इसके बाद कस्टमर और बिजनेस वेरिफिकेशन के लिए ZipLoan के वेरिफिकेशन अधिकारी आपकी क्लिनिक पर जाते हैं। सब कुछ सही होने पर बिजनेस लोन अप्लाई करने के 3 दिन* में भीतर ही बिजनेस लोन पास हो जायेगा और लोन की रकम आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।
डॉक्टरों के लिए लोन हेतु शर्ते
ZipLoan द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाता है कि डॉक्टरों को लोन देने की शर्ते कम रखी जाए ताकि अधिक से अधिक डॉक्टरों को लोन मिल सके, इसीलिए ZipLoan से डॉक्टरों के लिए बिजनेस लोन की शर्ते बहुत मामूली हैं:
- क्लिनिक दो साल से अधिक पुराना हो।
- क्लिनिक का सालाना टर्नओवर 5 लाख से अधिक हो।
- सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक फाइल की जाती हो।
- घर की जगह या क्लिनिक की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर हो (यह माता – पिता, पति – पत्नी, भाई – बहन, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
डॉक्टरों के लिए लोन हेतु जरूरी कागजों की जरूरत
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट (करेंट बैंक खाता होना चाहिए)
- क्लिनिक रजिस्ट्रेशन प्रूफ
- घर की जगह या क्लिनिक की जगह में से किसी एक का प्रूफ (यह माता – पिता, पति – पत्नी, भाई – बहन, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)
ZipLoan से डॉक्टर बिजनेस लोन लेते हैं तो उनको निम्न फायदा होगा
- बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में: डॉक्टरों के लिए पैसों की जरूरत को समझा जाता है, इसीलिए कागजात कम्पलीट होने पर सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है।
- बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन: कई बार ऐसा होता है कि डॉक्टरों को बिजनेस लोन की जरूरत तो होती है लेकिन उनके पास कुछ गिरवी रखने के लिए नहीं होता है। डॉक्टरों की इस समस्या को देखते हुए ZipLoan द्वारा बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है।
- 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री: कई ऐसे भी डॉक्टर भी होते हैं जिनका पैसा मार्केट इन्वेस्ट हुआ होता है, लेकिन उनको तत्काल में पैसों की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर कहीं और से लोन लेते हैं तो उनको लोन खत्म होते तक इंटरेस्ट देना होता है और वह समय से पहले लोन एक साथ चुकाते हैं तो एक्स्ट्रा पैसा देना होता है, लेकिन ZipLoan से डॉक्टर बिजनेस लोन लेते हैं तो वह 6 महीने के बाद बिजनेस लोन कभी भी बिना प्री पेमेंट चार्जेस के वापस कर सकते हैं।
- टॉप-अप लोन की सुविधा: ZipLoan द्वारा डॉक्टरों के लिए पैसों की जरूरत को समझा जाता है, इसीलिए 9 EMI जमा करने वाले डॉक्टरों को साढ़े 7 तक का बिजनेस लोन देने के लिए टॉप – अप लोन की भी सुविधा प्रदान करता है।