बिजनेस लोन पर ब्याज़ की गणना कैसे की जाती है?

समान्य तौर पर जब भी किसी प्रकार का लोन लिया जाता है, तो उसको चुकाने में ब्याज भी लागू होता है। ब्याज की रकम लोन का किराया के रुप में भी जाना जाता है।

हम इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि लोन एक प्रोडक्ट है, जब लोन प्रोडक्ट किसी को दिया जाता है, तो उस लोन प्रोडक्ट का किराया ब्याज के रुप में वसूल किया जाता है।

ठीक यही प्रक्रिया बिजनेस लोन मे भी लागू होती है। जब कारोबारी अपने की बिजनेस की जरूरत के लिए बिजनेस लोन लेते हैं, तब उन्हें लोन वापस करने के साथ ही साथ बिजनेस लोन के ऊपर लागू ब्याज दर भी चुकाना पड़ता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिजनेस लोन पर ब्याज की गणना गणना, कारोबारी की बैंकिंग, सिबिल क्रेडिट स्कोर के साथ ही पिछले लोन को चुकाने के लिए अपनाये गये तरीको पर आधारित होता है। कुछ मामलों में बिजनेस लोन की ब्याज दर डिसाइड करने में बिजनेस की प्रकृति को भी मानक बनाया जाता है।

जब कारोबारी बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने का विचार करते हैं, तब उन्हें पहले ही ZipLoan की वेबसाइट पर उपलब्ध EMI कैलकुलेटर द्वार बिजनेस लोन पर लागू ब्याज दर और मंथली EMI के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए।


कारोबारी अगर बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले ही बिजनेस लोन पर लागू ब्याज दर और चुकाई जाने वाली EMI के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, तब उन्हें इस इस बात के बारे में पहले ही पता चल जाता है, जिससे कोई कारोबारी को किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं रहता है।

देश के कारोबारियों की कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन उपलब्ध हो, इसलिए प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan द्वारा बेहद कम ब्याज दर पर एमएसएमई कारोबारियों को 5 लाख तक का बिजनेस लोन, सिर्फ 3 दिन* में, बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है।

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

बिजनेस लोन की EMI इस तरह डिसाइड होती है

किसी भी तरह के लोन की EMI काउंट करने के लिए एक फ़ॉर्मूला उपयोग में लाया जाता है। EMI फ़ॉर्मूला से ही लोन पर लागू ब्याज दर के बारे में भी पता चलता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ब्याज दर की रकम कोई अलग से जमा नहीं करना होता है, बल्कि वह मंथली EMI में ही शामिल होता है।

जब मंथली EMI जमा होती है, तो उसी EMI के साथ ब्याज का पैसा भी हर महीने जमा होता है। लोन पर लागू ब्याज के बारे में यह कंफ्यूजन नहीं रहना चाहिए की, ब्याज का पैसा अलग से चुकाना पड़ेगा।

हां यह अलग बात है की जब कारोबारी बिजनेस लोन फोरक्लोजर कराते हैं, यानी समय से पहले बिजनेस लोन का सारा पैसा जमा करना चाहते हैं, तब वह बकाया पैसों पर ब्याज की रकम से बच जाते हैं। जिससे उन्हें बिजनेस लोन का सिर्फ मूल धन ही जमा करना होता है।

बिजनेस लोन की EMI इस फ़ॉर्मूला के तहत डिसाइड होती है:

E = P * r * (1+r) ^n / ((1+r) ^n-1)

इस फ़ॉर्मूला का मतलब समझते हैं:

  • E का मतलब है- मंथली EMI
  • P का मतलब है – बिजनेस लोन की मूल धनराशि
  • R ला मतलब है – बिजनेस लोन पर लागू ब्याज दर से, ब्याज दर महीने से हिसाब से काउंट होती है
  • N का मतलब है – बिजनेस लोन चुकाने का कुल समय

इस प्रकार हम देखते हैं कि बिजनेस लोन की EMI गणना करते समय ही बिजनेस लोन पर ब्याज दर को लागू किया जाता है। अगर कारोबारी व्यवसाय ऋण के लिए आवेदन करने से पहले ZipLoan की वेबसाइट पर उपलब्ध EMI कैलकुलेटर से EMI जांच ले तो उनको बिजनेस पर लागू होने वाली ब्याज दर का पता पहले ही चल सकता है।

ZIpLoan से मिलता है 5 लाख तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में

देश में कारोबारी माहौल बने। अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो, इसके लिए देश में कारोबारियों को आर्थिक सहायता मिलना बेहद ही जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि कारोबारियों को ठीक समय पर पैसा न मिलने के चलते वह अपना बिजनेस आगे नहीं बढ़ा पाते हैं।

कारोबारियों को पैसों के लिए इस स्थिति का सामना न करना पड़े, इसलिए देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – ZipLoan द्वारा 5 लाख तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन* में दिया जाता है। ZipLoan से मिलने वाला बिजनेस लोन चुकाने की अवधि 2 साल तक के होती है, जिसके चलते कारोबारियों को महीने में कम EMI जमा करना होता है।

ZipLoan से बिजनेस लोन पाने की पात्रता

  • बिजनेस दो साल से अधिक पुराना हो
  • बिजनेस का सालाना टर्नओवर 5 लाख से अधिक का हो
  • कारोबारी द्वारा सालना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक की फाइल की जाती हो
  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद कारोबारी के नाम पर हो (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर तो भी मान्य किया जाता है।)

ZipLoan द्वारा इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि एमएसएमई कारोबारियों को बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए अधिक पेपर जुटाने के लिए भागदौड़ न करना पड़े, इसलिए ZipLoan द्वारा बिजनेस लोन देने के लिए बहुत कम कागजातों की मांग की जाती है। बिजनेस लोन के लिए निम्न कागजातों की जरूरत पड़ती है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक का मालिकाना प्रूफ ((यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर तो भी मान्य किया जाता है।)

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का फायदा

  • बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन: ZipLoan द्वारा इस बात को समझा जाता है की सभी कारोबारियों की आर्थिक हैसियत एक जैसी नहीं होती है। इसलिए ZipLoan द्वारा बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन दिया जाता है, ताकि सभी कारोबारियों को बिजनेस लोन का लाभ मिल सके।
  • कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन: अधिक ब्याज दर होने पर कारोबारियों के लिए बिजनेस लोन साहायक नहीं बल्कि एक बोझ बन जाता है। ऐसे में ZipLoan द्वारा बेहद कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन मुहैया कराया जाता है।
  • सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन: कारोबारियों के लिए पैसों की जरूरत को समझा जाता है, इसलिए सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोनप्रदान किया जाता है।
  • टॉप – अप लोन की सुविधा उपलब्ध: एक बिजनेस चलाने में बहुत अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है। इसीलिए ZipLoan द्वारा टॉप अप लोन देने की भी सुविधा दी जाती है। टॉप – अप लोन उन्हीं कारोबारियों को मिलता है जिन्होंने 9 EMI का भुगतान ठीक समय से किया होता है।

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?