UYEGP & स्मॉल बिज़नस के लिए तमिलनाडु सरकारी लोन योजना

UYEGP - Unemployed youth employment generation program तमिलनाडु राज्य की एक सरकारी योजना है। इस योजना को हिंदी में बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत तमिलनाडु राज्य के बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क रोजगारपरक ट्रेनिग प्रदान आकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाता है।

वर्तमान में भारत की जनसंख्या सवा सौ करोड़ से अधिक है मतलब एक सौ तीस करोड़ से भी अधिक है भारत की कुल जनसंख्या। इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए नौकरी का इंतजाम कर पाना किसी भी सरकार के लिए नामुमकिन है।

लेकिन, जब लोग हैं तो उन्हें जीविकापार्जन के लिए कोई न कोई रोजगार तो चाहिए ही। ऐसे में तमिलनाडु सरकार ने निर्णय लिया है कि वह अपने राज्य के युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग देगी। इसके बाद जो युवा खुद का स्वरोजगार करना चाहेंगे, उन्हें इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन की सहायता भी मुहैया कराया जायेगा। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कारोबार को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन हमेशा सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है। ऐसे में देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ZipLoan से एमएसएमई कारोबारियों को 7। 5 लाख तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है।

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम में किसे लोन मिल सकता है?

यह योजना सिर्फ तमिलनाडु राज्य के बाशिंदों के लिए है। Unemployed youth employment generation program (UYEGP) यानी बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। 

बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम तमिलनाडु राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा चलाया जाने वाला कार्यक्रम है। इस योजना के तहत युवाओं को मिलने वाले बिजनेस लोन पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। 

Unemployed youth employment generation program (UYEGP) यानी बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम की के तहत युवाओं को 10 लाख तक का लोन 5 साल तक के लिए सरकारी – प्राइवेट बैंकों के साथ ही नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों से कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन मिलता है। 

बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम से लोन लेने की पात्रता क्या है?

  • आवेदनकर्ता की उम्र: कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। अगर अभ्यर्थी अनुसूचित जाति या जनजाति यानी एससी/एसटी कैटेगरी से आता है उनके लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है।
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: आवेदन करने के लिए कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है।
  • पारिवारिक आय: आवेदनकर्ता और आवेदनकर्ता की पत्नी या पति की सालाना 5 लाख रुपये से अधिक नहीं चाहिए।
  • आवेदनकर्ता का निवास: लोन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता का तमिलनाडु राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
  • कौन आवेदन कर सकता है: इस योजना का लाभ कोई सिंगल व्यक्ति ही उठा सकता है। इस योजना में कोई व्यक्ति पार्टनरशिप में लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • अन्य शर्त: अगर किसी व्यक्ति ने इससे पहले राज्य सरकार की किसी लोन योजना का लाभ प्राप्त किया है तो वह Unemployed youth employment generation program (UYEGP) यानी बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम का लाभ नहीं उठा सकता है।

 

UYEGP योजना में आवेदन करने के लिए क्या कागजात चाहिए?

  • पूर्ण रुप से भरा गया आवेदन फॉर्म (ऑनलाइन फॉर्म)
  • जिस बिजनेस के लिए व्यक्ति लोन लेना चाहता है, उस बिजनेस का प्रोजेक्ट। बिजनेस के प्रोजेक्ट में कुल खर्च होने वाली रकम का विवरण दर्ज होना चाहिए
  •  एजुकेशनल सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी 
  • बिजनेस का सेपरेट प्रोजेक्ट रिपोर्ट। इस रिपोर्ट में इस बात का विवरण होना चाहिए कि बिजनेस की प्रकृति क्या है और बिजनेस की प्रोग्रेस क्या है।
  • आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र (रेसिडेंस सर्टिफिकेट)
  • जाति प्रमाण पत्र – कास्ट सर्टिफिकेट (व्यक्ति अगर किसी आरक्षित जाति से आता है और आरक्षण का लाभ उठाना चाहता है तब)
  • अन्य जरूरी मांगे गये सर्टिफिकेट

 

UYEGP योजना से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

तमिलनाडु राज्य सरकार की सरकारी लोन योजना Unemployed youth employment generation program (UYEGP) यानी बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

दोनों विकल्प में से किसी एक विकल्प के साथ आवेदन करने के लिए सबसे पहले Unemployed youth employment generation program (UYEGP) यानी बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट लॉग इन करना होता है।

वेबसाइट लॉग इन होते ही वेबसाइट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन बटन को क्लिक करना होता है। अप्लाई बटन पर क्लिक करते ही तीन ऑप्शन आता है। 

  1. न्यू एप्लीकेशन
  2. अपलोड डाक्यूमेंट्स 
  3. डाउनलोड फिल्ड फॉर्म 

 

आपको सबसे पहले वाली बटन यानी न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही लोन का फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को ध्यान से भरना होता है। इसके बाद दूसरी वाली बटन अपलोड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना होता है। 

अपलोड डाक्यूमेंट्स की बटन क्लिक करने पर सबसे पहले आपसे एप्लीकेशन नंबर मांगा जाता है। एप्लीकेशन नंबर भरकर एंटर बटन पर क्लिक करिये। आपको यहां पर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की PDF अपलोड कर देना होता है। इसके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है।

इसके बाद आपको तीसरी बटन ‘डाउनलोड फिल्ड फॉर्म’ पर क्लिक करना होता है। इस बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा भरा गया लोन एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा। इस फॉर्म को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। बस इतना छोटा सा ही प्रोसेस है।

बेरोज़गार युवा रोज़गार सृजन कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां 

  • इस योजना के तहत बिजनेस लोन लेने के लिए किसी भी तरह की कोई भी प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। मतलब बिना कुछ गिरवी रखे, बिजनेस लोन मिलता है।
  • इस योजना में लाभार्थियों का चयन जिला के अनुसार किया जाता है।
  • जो युवा इस योजना के तहत लाभार्थी के रुप में चुने जाते हैं, उन्हें एक सप्ताह यानी 7 दिन का उद्यमी विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के तहत लोन स्वीकृत होने पर सरकारी – प्राइवेट, तमिलनाडु औद्योगिक सहकारी बैंकों साथ अन्य नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) से लोन मिलता है।
  • इस योजना सबसे खास बात यह है कि व्यक्ति जो भी बिजनेस करता है, उस बिजनेस की मार्केटिंग करवाने में जिले के डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर (DIC) द्वारा मार्केटिंग सपोर्ट भी मिलता है।
  • इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए 10 लाख तक का लोन, सर्विस सेक्टर का बिजनेस करने के लिए 3 लाख तक का लोन प्राप्त हो सकता है।

 

ZipLoan से मिलता है बिजनेस बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन 

देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) ZipLoan द्वारा इस बात को समझा जाता है कि देश के एमएसएमई कारोबारियों को अपना कारोबार चलाने के लिए आवश्यक धन की बहुत जरूरी होता है। ऐसे में कारोबारियों के पास अगर पैसों की कमी होती है, तो उन्हें अपना बिजनेस चलाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

 

इसीलिए एनबीएफसी कंपनी ZipLoan द्वारा यह बीड़ा उठाया गया है कि देश के एमएसएमई कारोबारियों को आवश्यक धन की कमी न महसूस हो। ZipLoan द्वारा 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन, सिर्फ 3 दिन* में, बिना कुछ गिरवी रखे, दिया जाता है। 

 

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न पात्रता होती है

 

  • बिजनेस दो साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
  • सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक की फाइल होनी चाहिए।
  • बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख से अधिक होना चाहिए।
  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए।

 

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न कागजातों की जरूरत पडती है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
  • घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक का मालिकाना प्रूफ (यह माता – पिता, भाई बहन, पिता – पुत्र, पति – पत्नी में से किसी एक के नाम पर भी हो, तो भी मान्य किया जाता है।)
  •  

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का लाभ 

 

  • बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में मिल जाता है।
  • कुछ गिरवी नहीं रखना होता है।
  • 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री होता है।
  • 9 ईएमआई ठीक टाइम पर जमा करने के बाद टॉप अप लोन की भी सुविधा दी जाती है।

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?