ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का मुख्य लाभ
भारत में लोन देने वाली ऐसी बहुत कम कम्पनियां हैं जो आरबीआई रजिस्टर्ड हैं। ZipLoan ऐसी प्रमुख एनबीएफसी कंपनी है जो आरबीआई रजिस्टर्ड है। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे फायदे हैं जो सिर्फ ZipLoan से बिजनेस लोन लेने पर मिलता है।
- सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन – ZipLoan से सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिल जाता है। यानी सिर्फ 72 घंटों में बिजनेस लोन मिल रहा है। इस तरह देखा जाये तो किसी भी कारोबारी का काम बिना पैसों के रुक ही नही सकता है। जब तत्काल पैसों की जरूरत हो तुरंत 3 दिन* में बिजनेस लोन से काम निकल जायेगा।
- 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री – ZipLoan से सभी एमएसएमई कारोबारियों को 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री बिजनेस लोन मिलता है यानी कारोबारी लोन लेने के बाद जब सातवें या उससे अधिक के महीनों में जब भी लोन की रकम एक साथ चुकाना चाहें तो चुका सकते हैं।
- न्यूनतम कागजी दस्तावेजों पर बिजनेस लोन – बिजनेस लोन देने वाली कंपनियों में ZipLoan एक ऐसी कंपनी है जहां पर लोन लेने के लिए कम से कम कागजातों की जरूरत होती है।
- आसान EMI- ZipLoan द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाता है कि लोन लेने के बाद कारोबारी पर अधिक भार न पड़े। इसीलिए बिजनेस लोन चुकाने के लिए 24 महीने की समयावधि दी जाती है।
- ZipScore से बिजनेस लोन- बिजनेस लोन देने के लिए ZipLoan ना केवल Cibil Score के मापदंडों को फॉलो करता है, बल्कि ZipLoan की एक अलग क्रेडिट स्कोर पॉलिसी भी है। जिसे ZipScore कहा जाता है। ZipScore की गणना कारोबारी की बैंक डीटेल, पिछले 2 सालों की ITR, सिबिल स्कोर और बिजनेस प्रॉफिट मार्जिन इन सभी दस्तावेजों को समायोजित करके किया जाता है। ZipScore से उन एमएसएमई कारोबारियों के लिए बिजनेस लोन प्राप्त करने का अवसर बढ़ जाता है, जिनका क्रेडिट स्कोर किन्हीं कारणों से कम होता है।
- टॉप-अप लोन की सुविधा- किसी भी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को चलाने के लिए निरंतर धन की आवश्यकता होती है। ऐसे में ZipLoan द्वारा टॉप-अप लोन की सुविधा उन कारोबारियों को दी जाती है, जिनके द्वारा अपने वर्तमान बिजनेस लोन के 9 EMI का भुगतान तय समयसीमा में किया गया होता है।
ZipLoan से बिजनेस के लिए पाने की पात्रता
देखा जाता है कि बैंक और अन्य कम्पनियां लोन देने से पहले तमाम तरह की शर्त रख देती हैं जिसके वजह से बहुत से कारोबारी लोन पाने से वंचित हो जाते हैं। लेकिन, ZipLoan के साथ ऐसा नही है। ZipLoan द्वारा बहुत सामान्य पात्रता पर बिजनेस लोन मिलता है। बिजनेस लोन की शर्तें निम्न है:
- बिजनेस दो साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए।
- सालाना आटीआर 1.5 लाख रुपये से अधिक की फाइल होना चाहिए।
- बिजनेस की जगह और घर की जगह दोनों अलग – अलग जगह पर होना चाहिए।
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद कारोबारी के नाम पर होना चाहिए या किसी ब्लड रिलेटिव के नाम पर होना चाहिए।
Also Read: