सर्विस सेक्टर में बिजनेस करने के लिए पीएमईजीपी लोन
अगर कोई व्यक्ति सर्विस सेक्टर से जुड़ा बिजनेस करना चाहता है तो उसे प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के तहत 15 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मिल सकता है।
PMEGP के तहत मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार शुरु करना
अगर कोई व्यक्ति मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए लोन लेना चाहते है तो उसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
पीएमईजीपी में इतना मिलती है सब्सिडी
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 15% से 35% तक की सब्सिडी मिलती है। हालांकि सब्सिडी भी कुछ कैटेगरी के तहत मिलती है:
अगर कोई व्यक्ति सामान्य कैटेगरी का है और वह शहरी क्षेत्र में बिजनेस शुरु करना चाहता है, तो उसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 15% तक सब्सिडी मिलती है।
सामान्य कैटेगरी का व्यक्ति अगर ग्रामीण इलाके में बिजनेस शुरु करना चाहता है, इसे 25% तक सब्सिडी मिलती है।
वही, व्यक्ति एससी/एसटी, महिला, पूर्व सैनिक, दिव्यांग या पहाड़ी इलाके से हैं तो सब्सिडी मिलने का क्रम बदल जाता है और 35% तक सब्सिडी मिलने लगता है। यानी अगर आप इस कैटेगरी में आते हैं और पीएमईजीपी के तहत 10 लाख का बिजनेस लोन लेते हैं, तो आपका 3 लाख 50 हजार लोन सब्सिडी के रुप में माफ़ हो जाता है।
केवीआईसी पीएमईजीपी योजना के बारे में जानिए
आपको जानकारी के लिए बता दें कि केवीआईसी यानी खादी ग्रामोद्योग आयोग कोई अलग योजना नहीं चला रहा है। बल्कि केवीआईसी उसी योजना को आगे बढ़ा रहा है, जो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना है।
खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2020 तक 14 लाख नये रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए बजट 2019-20 में 2,327 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
इस तरह देखा जाय तो, केन्द्र सरकार द्वारा वह सभी प्रयास किया जा रहा है, जिससे देश में उद्योग / बिजनेस बढ़े ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।
देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी एनबीएफसी – ZipLoan द्वारा भी यह प्रयास किया जा रहा है की देश के कारोबारियों को अपना बिजनेस चलाने में किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े।
देश के एमएसएमई कारोबारियों को आर्थिक समस्या से बचाने के लिए ZipLoan द्वारा एमएसएमई कारोबारियों को 5 लाख तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन* में दिया जाता है। आइये जाते हैं कि ZipLoan से बिजनेस लोन लेने पर और क्या लाभ मिलता है।
ZipLoan से मिलता है 5 लाख तक का बिजनेस लोन
नॉन बैंकिंग फाइनेशियल कंपनी ZipLoan द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाता है की कारोबारियों को जब धन की जरूरत हो, तो उन्हें धन मिलने में अधिक समय न लगे, इसीलिए ZipLoan द्वारा कारोबारियों को सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन दिया जाता है।
ZipLoan देश में प्रमुख ऐसी फिनटेक कंपनी है जिससे कारोबारियों को सिर्फ दिन* में 5 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जाता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ZipLoan द्वारा अधिक से अधिक कारोबारियों को लोन देने के लिए बहुत आसान पात्रता मापदंड बनाया गया है। साथ ही बेहद कम कागजी दस्तावेजों की मांग की जाती है। निम्न कागजातों की जरूरत पड़ती है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछले साल की बैंक स्टेटमेंट
- पिछले साल की फाइल आईटीआर की कॉपी
- घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक के मालिकाना हक का प्रूफ
ZipLoan से बिजनेस लोन पाने की पात्रता
- बिजनेस 2 साल से पुराना हो
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 5 लाख से अधिक हो
- पिछले साल भरी गई आईटीआर 1.5 लाख से अधिक हो
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर हो (घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक अगर पति – पत्नी, माता – पिता, पुत्र – पुत्री, भाई – बहन के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।
ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के फायदें
- सिर्फ 3 दिन* में लोन
- बिना कुछ गिरवी रखें बिजनेस लोन मिलता है
- 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री यानी जब कोई कारोबारी 6 महीने के बाद लोन इक्कठे वापस करना चाहे तो कर सकता है, इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही देना पड़ता है।
- ऑनलाइन प्रोसेस: ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का सभी प्रोसेस ऑनलाइन है। आवेदन करने से लेकर जरूरी कागजात जमा करने तक सभी कुछ ऑनलाइन ही होता है।