मुद्रा लोन के प्रकार
PMMY में कितने तरह के लोन मिलते हैं?
छोटे और मध्यम कारोबारियों यानी सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना –PMMY योजना चलाई जा रही है। PMMY योजना का लाभ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फार्म भरकर लिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केन्द्र सरकार की अति - महत्वाकांक्षी बिजनेस लोन योजना है। PMMY योजना के तहत 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस कंपनी और 25 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) से छोटे और मध्यम कारोबारियों को 10 लाख तक बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है।