देवास में ZipLoan से प्राप्त करिये बिजनेस लोन
देवास कॉर्पोरेट, वाणिज्यिक और उद्यमियों के लिए देश के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। यह सिर्फ बड़े कॉर्पोरेट हाउस का केंद्र ही नहीं है, बल्कि विभिन्न स्टार्ट-अप और छोटे उद्यम भी देवास क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे हैं और एक अच्छा व्यवसाय भी कर रहे हैं। अगर हम कहें कि देवास शहर बिजनेस करने के लिए उपयुक्त शहर है तो इसमें किसी तरह की कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। हालांकि बिजनेस को निरंतर और निर्बाध गति से चलाने के लिए पर्याप्त धन की आवश्यकता होती है।
बड़े करोबार के लिए धन की समस्या नहीं होती है। उन्हें कई स्तर से धन मुहैया हो जाता है। लेकिन जब बात एमएसएमई बिजनेस यानी छोटे और मध्यम कारोबार की आती है तो वित्तीय संस्थानों द्वारा हाथ खड़ा कर दिया जाता है। ऐसे में देवास के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग यानी एमएसएमई के लिए बिजनेस लोन प्रदान करने के लिए ZipLoan सदैव तत्पर रहती है।
देवास में कितने प्रकार का बिजनेस लोन उपलब्ध है?
देवास में मुख्य तौर पर लोन का दोनों प्रकार उपलब्ध है। लोन दो प्रकार का होता है। पहला है सिक्योर्ड लोन (प्रॉपर्टी गिरवी रखने पर मिलने वाला लोन)। दूसरा है अनसिक्योर्ड लोन (बिना कुछ गिरवी रखे मिलने वाला बिजनेस लोन) देवास के छोटे एवं मध्यम कारोबारियों को अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए बिना कुछ गिरवी रखे मिलने वाला बिजनेस लोन एक शानदार विकल्प होता है।
बिजनेस लोन की सुविधाएं और लाभ
देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan द्वारा देवास के छोटे और मध्यम स्तर कारोबारियों को 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन में प्रदान किया जाता है। ZipLoan द्वारा मिलने वाले बिजनेस लोन की खास बात यह है कि बिजनेस लोन 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री होता है। ZipLoan से बिजनेस लोन प्राप्त के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित है।
बिजनेस लोन की पात्रता
- कारोबार 2 साल से अधिक पुराना होना चाहिए
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए
- कारोबार के लिए कम से कम पिछले 2 सालों से इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल होना चाहिए। पिछले वित्तीय वर्ष इ-फाइल की गई आईटीआर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की होना चाहिए।
बिजनेस लोन के लिए ब्याज दर
पर्सनल लोन हो या बिजनेस लोन हो सभी लोन पर ब्याज दर लागू किया जाता है। लोन की ब्याज दर से ही यह निर्धारित होता है कि लोन EMI कितना होगी। अगर ग्राहक को लोन की राशि और लोन पर लागू ब्याज पता होता है तो ग्राहक EMI कैलकुलेटर के जरिये बिजनेस लोन EMI कैलकुलेट कर सकते हैं। लोन की ब्याज दर सभी बैंक और एनबीएफसी की अलग – अलग होता है। ब्याज दर मुख्य रुप से आरबीआई के दिशानिर्देश के अनुसार बढ़ता-घटता है। इसलिए लोन लेने से पहले मौजूदा ब्याज दर के बारें में जानकारी कर लेना आवश्यक होता है। ZipLoan से मिलने वाले बिजनेस लोन पर ब्याज दर काफी आकर्षक होती है। ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के अनुसार तय होती है।