CGTMSE क्या है
क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम (CGTMSE) क्या है?
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि देश में अधिक से अधिक स्वरोजगार हो। स्वरोजगार यानी व्यक्ति खुद से अपना कोई व्यवसाय शुरु करें वह अपने तो आर्थिक रुप से सक्षम बनें ही साथ ही दूसरे अन्य लोगों को भी काम और दाम देने में सक्षम बन सके।
यह तरीका देश से बेकारी और बेरोजगारी खत्म करने के लिए बेहद कारगर है। हालाँकि केन्द्र सरकार के ऐसा कहने से या सोचेने से ही देश में उद्यम यानी कारोबार शुरु तो नही पायेगा, कारोबार शुरु करने के लिए जरूरत होती है – धनराशी की।
कई बार ऐसा भी होता है कि कारोबारी शुरु करने की चाहत रखने वाले इंसान के पास इतना पैसा नही होता है कि वह अपना खुद का बिजनेस शुरु कर सके। कई बार ऐसा भी होता है कि कारोबारी बिजनेस करने के लिए
बिजनेस लोन तो ले लेते हैं लेकिन बिजनेस लोन को ठीक समय से चुका नही पते हैं।
ऐसे तमाम नये – पुराने कारोबारियों की मदद करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बिजनेस लोन देने के लिए मुद्रा लोन योजना सहित कई योजनाए चलाई जा रही हैं। आपको बता दें कि बिजनेस लोन देने वाली मुद्रा लोन के अतिरक्त लोन वापस करने के लिए भी कई कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं।
कारोबारियों द्वारा लिया गया बिजनेस लोन अगर ठीक समय पर वापस नहो हो पाता है तो उस कारोबारी की मदद के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट चलाया जा रहा है। इसे प्राइम मिनिस्टर क्रेडिट गारंटी स्कीम भी कहते हैं।