बिज़नेस लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें?

केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) चलाया जा रहा है। इस स्वरोजगार योजना के तहत बिजनेस करने के लिए लोन प्रदान किया जाता है। PMEGP योजना के तहत मिलने वाले बिजनेस लोन पर भारत सरकार की तहफ से सब्सिडी मिलती है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को तहत उद्योग लगाने के लिए 25 लाख रुपये का लोन और सर्विस सेक्टर में बिजनेस करने के लिये 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इन लोन पर 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसी के साथ आपको जानकारी के लिये बता दें कि अगर आप अपने पुराने बिजनेस का विस्तार करने के लिये बिजनेस लोन की तलाश में हैं तो आपको ZipLoan से सिर्फ 3 दिन* में 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे मिल सकता है। बिजनेस लोन के लिए अभी आवेदन करें

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)

PMEGP- Prime Minister Employment Generation Program यानी प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम एक बिजनेस लोन से जुड़ा हुआ सब्सिडी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना का प्रसार राष्ट्रीय स्तर तक तक करने के लिए खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग (केवीआईसी) नोडल एजेंसी है। राज्यों के स्तर पर इस योजना का अनुपालन केवीआईसी, केवीआईबी एवं जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जाता है।

योजना के तहत उन लोगों को बिजनेस लोन सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है, जो लोग खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं। हालांकि, इस योजना से बिजनेस लोन लेने की शर्त यह भी है की व्यक्ति जितना रकम बिजनेस लोन के तौर पर लेना चाहता है, उस पूरी रकम का 10% तक खुद लगाना होता है। बाकी 90 प्रतिशत धन बैंक से लोन के तौर पर मिल जाता है और लोन के तौर पर मिले धन पर 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल जाती है। जिससे लोन का सिर्फ 75 प्रतिशत धन ही चुकाना होता है।

PMEGP के तहत 25 लाख रुपये तक का लोन मिलता है

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 2020 तक 14 लाख नया रोजगार सृजन करने की बात गई थी। इसके लिए 2,327 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत सर्विस सेक्टर में बिजनेस शुरु करने के लिए 15 लाख और मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में बिजनेस शुरु करने के लिए 25 लाख रुपये तक बिजनेस लोन देने का प्रावधान किया गया है।

अगर आप अपना कारोबार करना चाहते हैं और आपको बिजनेस के लिए रकम की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) की मदद से बहुत कम पूंजी से कारोबार शुरू कर सकते हैं। कारोबार करने के लिए PMEGP के तहत मिलने वाले बिजनेस लोन की ब्याज दर बेहद कम होती है और लोन चुकाने की अवधि 3 साल से 7 साल तक होती है।

PMEGP - प्रधानमंत्री रोजगार योजना की पात्रता क्या है?

पीएमईजीपी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न लोग पात्र होते हैं:

  • 18 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति
  • अभ्यार्थी पढ़ा लिखा हो- कागजी पढ़ाई 8वीं से अधिक की मान्य होती है। 8वीं या 8वीं से अधिक चाहें कितना भी अधिक पढ़ा – लिखा होने पर मान्य किया जाता है
  • 10 लाख से अधिक वाली मैनुफैक्चरिंग सेक्टर की इकाई स्थापित करने के लिए तथा 5 लाख रुपये से अधिक का सर्विस सेक्टर का बिजनेस शुरु करने के लिए अभ्यार्थी का बीपीएल श्रेणी का होना अनिवार्य होता है
  • वह सभी सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) जिन्हें किसी और योजना का लाभ न मिला हो, वह भी प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होते हैं
  • सोसायटी एक्ट 1960 के तहत पंजीकृत सोसायटी
  • धर्मार्थ संस्था और सहकारी संस्थाएं।

पीएमईजीपी योजना में बिजनेस लोन पर सब्सिडी मिलने की दर क्या है?

PMEGP बिजनेस लोन पर सब्सिडी योजना का लाभ दो कैटेगरी में दिया जाता है। दोनों कैटेगरी निम्न है:

  • ओपन कैटेगरी
  • एससी, एसटी, विकलांग, महिला और रिटायर व्यक्ति

ओपन कैटेगरी में पीएमईजीपी लोन पर सब्सिडी

ओपन कैटेगरी के तहत ग्रामीण इलाकों में नया बिजनेस शुरु करने के लिए 25% तक की सब्सिडी का प्रावधान है।

अगर कोई व्यक्ति ओपन कैटेगरी के तहत शहरी इलाके में बिजनेस शुरु करना चाहता हैं, उनके लिए 15% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

एससी, एसटी, विकलांग, महिला और रिटायर व्यक्ति कैटेगरी में पीएमईजीपी लोन पर सब्सिडी

अगर उद्योग/बिजनेस ग्रामीण क्षेत्र में शुरु किया जा रहा है, तो 33% सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।

अगर उद्योग/बिजनेस शहरी क्षेत्र में शुरु किया जा रहा है, तो उसके लिए 25% सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना आवेदन के लिए जरूरी कागजात

पीएमईजीपी के तहत बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी कागजातों की जरूरत होती है। जरूरी कागजातों की लिस्ट निम्न है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्थाई निवास का प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • शिक्षा प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (कारोबार अगर किराए के मकान में है तब, अगर जगह खुद की है तो जगह का मालिकाना हक़ का प्रूफ दिखाना होता है)

पीएमईजीपी लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना की आधिकारी वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp लॉग इन करना होता है। पीएमईजीपी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना होता है। उस प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर यह दिखाना होता है कि आप बिजनेस लोन की रकम का उपयोग कैसे करेंगे। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनती है, तो इस लिंक https://kviconline.gov.in/pmegp/pmegpweb/docs/jsp/newprojectReports.jsp को क्लिक करें। यहां पर आपको सैकड़ो प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी।

ZipLoan से बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखें प्राप्त करें

देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan द्वारा एमएसएमई कारोबारियों की वित्तीय जरूरतों का ख्याल रखते हुए 1 से 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3* में प्रदान किया जाता है। ZipLoan द्वारा मिलने वाला बिजनेस लोन 6 महिने बाद प्री पेमेंट फ्री होता है।

बिजनेस लोन की पात्रता

  • बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना हो
  • सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक की फाइल होती हो
  • बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख से अधिक हो
  • बिजनेस की जगह और घर की जगह अलग – अलग होना चाहिए।
  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर हो (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर भी हो, तो भी मान्य किया जाता है)

बिजनेस लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
  • घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक के मालिकाना हक़ का प्रूफ (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर भी हो, तो भी मान्य किया जाता है)

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के फायदे

  • बिजनेस लोन पाने के लिए कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • सिर्फ 3 दिन में बिजनेस लोन मिलती है।
  • न्यूनतम कागजातों पर लोन मिलता है।
  • प्री-अप्रूव्ड टॉप-अप लोन सुविधा उपलब्ध है।
  • 6 महिने बाद प्री पेमेंट फ्री सुविधा है।

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?